जोशीमठ : नैनीताल बैंक ने मनाया अपना 100 वाँ स्थापना दिवस

Team PahadRaftar

जोशीमठ:नैनीताल बैंक ने मनाया अपना 100 वाँ स्थापना दिवस

संजय कुँवर जोशीमठ

सूबे के आखिरी सीमांत नगर जोशीमठ में नैनीताल बैंक का100 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर बैंक द्वारा ग्राहकों मिठाई बाँटकर उन्हे बेहतर सेवा प्रदान करने का वादा भी किया ,औऱ इस अवसर पर बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी गयी, शाखा प्रबन्धक आर ०एस० नेगी नैनीताल बैंक जोशीमठ ने बताया की नैनीताल बैंक अब सीमांत में घर घर का बैंक बन गया, आज बैंक की 100 वी स्थापना दिवस है ,और हमारे शाखा में 3500 खाते है,300 लोग बैंक ऋण लेकर स्वरोजगार कर रहे है ,बैंक एटीएम ,नेट बैंकिंग, यूपीआई ,सहित अन्य सुविधा मुहैया करा रहा है,

Next Post

जिला भेषज संघ चमोली ने कृषकों को किया 1500 औषधि पादपों का वितरण - पहाड़ रफ्तार

जिला भेषज संघ चमोली ने कृषकों को किया 1500 औषधि पादपों का वितरण जिला भेषज संघ मुख्यालय गोपेश्वर कोठियालसैंण में भेषज संघ ने कृषकों को 1500 औषधि पादपों का वितरण किया। भेषज संघ मुख्यालय गोपेश्वर कोठियाल सैंण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रघुबीर सिंह […]

You May Like