बदरीनाथ : जोशीमठ पालिका ने बदरीनाथ धाम व अलकनंदा तटों पर चलाया स्वच्छता अभियान, ली शपथ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भू – बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में जोशीमठ पालिका द्वारा मंदिर परिसर के आसपास व अलकनंदा तटों पर संघन स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने की भी शपथ ली गई।

माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड, शहरी विकास विभाग, शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार  12 से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह के तहत शुक्रवार को नगर पालिका जोशीमठ द्वारा भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में अध्यक्ष नगर पालिका जोशीमठ शैलेन्द्र पंवार की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

सभासद,कर्मचारी,पत्रकार बंधुओं के अलावा श्रद्धालुओं के साथ बदरीनाथ मन्दिर के आसपास और अलकनंदा नदी किनारे सफाई अभियान चलाकर सफाई कई। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई। स्वच्छता अभियान से बदरीनाथ धाम में 40 बोरे कूड़ा अपशिष्ट उठाया गया और पालिका द्वारा कूड़े को कम्पैक्ट  स्थल जोशीमठ लाया गया।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर चमोली में तैयारियां जोरों पर

चमोली : जिले में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों जोरों पर है। योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.एसके रतूडी ने बताया कि इस वर्ष हर घर आंगन योग की थीम पर अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा। इस बार योग दिवस पर 21 जून को मुख्य कार्यक्रम सीमांत गांव माणा और […]

You May Like