जोशीमठ : भाजपा प्रत्याशी के जनसमर्थन में सांसद अनिल बलूनी ने किया रोड शो

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : सीमांत नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ के चुनाव में प्रचार-प्रसार अब अपने चरम पर है, इस बीच गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी पहुँचे ज्योतिर्मठ। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी और सभी 9 वार्ड के बीजेपी प्रत्याशी सभासदों के पक्ष में वोट की अपील के साथ किया जोशीमठ बाज़ार में रोड शो।

बदरीनाथ बस स्टेंड से लेकर टीसीपी चौक मारवाड़ी तक हुए इस रोड शो में सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी के साथ पूर्व विधायक बदरीनाथ राजेंद्र सिंह भंडारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती सहित बीजेपी से पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुषमा डिमरी ने नगर के व्यापारी बंधुओं से लेकर आम जन से सहयोग के साथ-साथ वोट की भी अपील की, रोड शो में बड़ी तादात में बीजेपी के बैनरों झंडे के साथ कार्यकर्ताओं और समर्थको का हुजूम मुख्य बाजार में उमड़ा नजर आया।

Next Post

गोपेश्वर : चमोली जिले में 92 बच्चों को मिल रहा वात्सल्य योजना का लाभ

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉन्सरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति  स्पांसरशिप स्कीम के तहत जरूरतमंद अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4-4 हजार रुपए  वर्तमान में जनपद के 92 बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना से किया जा रहा लाभान्वित गोपेश्वर : चमोली जनपद में जरूरतमंद एवं अनाथ […]

You May Like