जोशीमठ : सीमांत नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं व बंदरों से निजात पाने को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

Team PahadRaftar

जोशीमठ नगर क्षेत्र में बढ़ते बंदरों व आवारा पशुओं के आतंक से निजात पाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संजय कुंवर 

सीमांत जोशीमठ नगर क्षेत्र में खुले आम घूम रहे करीब 30 से 35 तक की संख्या में आवारा पशु धनों जिसमें गौ माता से लेकर बैल और बछड़ों की टोली शामिल है, जिन पर टैग भी लगा हुआ नजर आ रहा है। ये पशु धन लगातार स्थानीय काश्तकारों के खेत खलिहानों सहित फल सब्जी बागानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं नगर क्षेत्र के सुनील वॉर्ड में लोग बंदरों के आतंक से परेशान है।

दरअसल सुनील क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके स्कूली नौनिहालों पर विद्यालय आते जाते समय पैदल मार्ग में इन बंदरों के झुंड द्वारा हमले किए जाने की सूचना मिल रही है। इन बंदरो के खौफ से बच्चों में डर पैदा हो गया है,और बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। सुनील स्कूल से आगे के पैदल मार्ग पर सबसे अधिक बंदरों और लंगूरों का आतंक बना हुआ है। बड़ी बात ये है की इन बंदरो के आतंक से कभी भी कोई बड़ी जान माल की हानि हो सकती है। लिहाजा इस गंभीर मामले को देखते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवम पूर्व पालिका अध्यक्ष/विशेष आमंत्रित सदस्य बीकेटीसी ऋषि प्रसाद सती द्वारा आज एसडीएम जोशीमठ से इस संबंध में पत्राचार के साथ वार्ता की,पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने उप जिलाधिकारी जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ठ को इस मामले से अवगत कराते हुए ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि जल्द सुनील क्षेत्र में स्कूली बच्चों पर बंदरों और लंगूरों के आतंक और हमले को देखते हुए इस मामले पर जल्द जांच और कार्यवाही करने के साथ-साथ  नगर में घूम रहे टैग धारी आवारा पशुओं को टैग पर लिखे पहचान संख्या से उनके मालिकों को ढूंढ कर सभी आवारा पशुओं को उनके मालिकों के सुपुर्द करते हुए जिनके भी ये आवारा पशु है इन मालिकों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Next Post

जोशीमठ : कल्पेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, भोले के जयकारों से गूंज उठा शिवालय

रिपोर्ट रघुबीर नेगी सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने किया जलाभिषेक उत्तराखंड के सीमांत तहसील ज्योतिर्मठ के आंचल में बसी उर्गमघाटी में स्थित, पंच केदारों में विराजमान शिव का पांचवां केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने अपने आराध्य […]

You May Like