सीमांत नगर में करवाचौथ पर्व को लेकर बाजार सजे, धीमी गति से ही सही कारोबार रफ्तार पकड़ने की उम्मीद में व्यापारी
संजय कुंवर
जोशीमठ : इस बार का करवाचौथ पर्व पिछले वर्ष की तुलना में करीब 11 दिन पहले यानी 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वहीं सीमांत नगरी ज्योतिर्मठ के बाजारों में करवाचौथ व्रत को लेकर बाजारों में साजो – सामान सज धज कर तैयार है। जिसके चलते बाजारों में रौनक तो दिखाई दे रही है। लेकिन अभी खरीदारों की भीड़ कम नजर आ रही है। हालांकि अभी भी करवाचौथ पर्व को दो दिन शेष है,ज्योतिर्मठ के ज्वैलरी शॉप से लेकर ब्यूटी पार्लर, फैंसी सामानों की दुकानें, कपड़ों की दुकानें,चूड़ी बिंदी की दुकानें, सहित पूजा सामग्री की दुकानों का बाजार तो सज चुके हैं बस इंतजार है तो खरीदार का सुहागिन महिलाएं बड़ी संख्या में इन दो तीन दिनों में जम कर खरीदारी करती है। व्यापारी रणजीत सिंह कहते है कि सीमांत में मातृ शक्ति आजकल शीतकाल के लिए घास कटाई सहित अन्य घरेलू कार्य में व्यस्त होने के कारण बाज़ार समय पर नही पहुंच पा रही है। बाजार मंदी से जूझ रहा है,लेकिन करवाचौथ पर्व के साजो सामान की दुकानों में कारोबार अभी धीमा है। आज शाम से बाजारों में रौनक लौटने की बात भी व्यापारियों द्वारा कही जा रही है।
दरअसल इस व्रत के खास रौनक सुहागिन महिलाएं अभी कम तादात में बाजार खरीदारी के लिए घर से बाहर बाजारों तक पहुंच रही है,वहीं दुकानदार भी करवा चौथ व्रत को लेकर उत्साहित है व्यापार सभा के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी कहते है की पिछले वर्ष की अपेक्षा अगर बात करें तो भू-धंसाव आपदा के बाद अब कारोबार फिलहाल पटरी पर आ रहा है और बाजार को मांग के सापेक्ष ठीक ही चल रहा है धीमे – धीमे ही सही व्यापारियों की आस है की आज शुक्रवार दोपहर बाद सुहागिन महिलाओ की भीड़ भाड़ बढ़ेगी, फिलहाल करवा चौथ को लेकर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ का सबसे बड़ा बाजार सज धज कर तैयार है।