राहत : जोशीमठ में तेज गर्जना के साथ हुई ओला वृष्टि और बारिश की बौछार तपिश से मिली निजात – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज,तेज गर्जना के साथ हुई ओला वृष्टि और बारिश की बौछार तपिश से मिली निजात

संजय कुंवर जोशीमठ

उत्तराखंड में जहां गर्मी की तपिश से हा हा कार मचा हुआ वहीं सूबे के आखिरी सीमांत नगर जोशीमठ में आज दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने से जहां तेज गर्जना के साथ ओला वृष्टि और बारिश की बौछारें पड़ी जिसके चलते नगर क्षेत्र के लोगों को गर्मी की तपिश से मिली राहत। लेकिन बारिश से पहले हुई ओला वृष्टि ने सेब बागवानी से जुड़े क्षेत्र के किसानों की चिंता भी बड़ा दी है,उत्तराखंड के बड़े नगरों में गर्मी ने जहां अबतक के पुराने रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। वहीं जोशीमठ क्षेत्र में हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो चला है, जिससे पर्यटकों को भी राहत पहुंची है, मौसम विज्ञानी की माने तो मैदानी इलाकों में जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर है वहीं जोशीमठ नगर क्षेत्र में आज हुई झमा झम बारिश और बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है।

Next Post

रामनवमी पर्व पर सिद्धपीठ कालीमठ सहित केदारघाटी के अन्य मंदिरों में श्रद्धालु ने की पूजा अर्चना - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : केदार घाटी में रामनवमी पर्व हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। सिद्धपीठ कालीमठ सहित भगवती के सभी शक्ति पुंजों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। केदार घाटी के सभी तीर्थ स्थलों में भक्तों ने पूजा अर्चना कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की। रामनवमी पर्व […]

You May Like