सीएम धामी की जनसभा के दौरान जनता से अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगते वक्त भावुक हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
संजय कुंवर
जोशीमठ : गढ़वाल लोक सभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में किया रोड शो,टैक्सी स्टैंड पर वृहद जनसभा को किया सम्बोधित। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और गढ़वाल लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने भी किया जनता को संबोधित।
वहीं जनसभा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जोशीमठ की जनता को संबोधित करते करते बीच में भावुक हो गए और मंच पर भाषण के दौरान उनकी आंखे भर आई किसी तरह अपने आप को स्थिर करते हुए दोबारा महेंद्र भट्ट ने अपना उद्बोधन पूरा किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को जोशीमठ के दौरे पर हैं, जोशीमठ मुख्य बाजार की देर रात हुई ताजा ताजा ब्लैक टॉप चमचमाती डामरीकरण वाली सड़क पर सीएम धामी ने आज रोड शो कर भू धंसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ की जनता से बीजेपी के गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट मांगे। यहां सीएम धामी ने एक विशाल जन सभा सहित रोड शो कार्यक्रम में शिरकत की,जिसके तहत सीएम धामी सीमांत की जनता को टैक्सी स्टैंड जोशीमठ में संबोधित किया और गढ़वाल लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जोशीमठ की जनता से वोट मांगें। मुख्यमंत्री धामी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे,वहीं सीएम धामी के रोड शो और जनसभा को सफल बनाने को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता दोपहर तक सक्रिय नजर आए। कड़ी तपती धूप में भी लोगों ने सीएम धामी की जन सभा में शिरकत कर उनके सम्बोधन को सुना, सीएम धामी लगभग 11बजकर 15मिनट के करीब जोशीमठ पहुंचें, जोशीमठ पहुंच सीधे रोड शो कार्यक्रम में भाग लिया जो तपोवन बस स्टैंड से शुरू होकर टैक्सी स्टैंड पर बने जनसभा स्थल पर संपन्न हुआ। इस रोड शो के दौरान सीएम धामी के काफिले पर पुष्प वर्षा भी हुई, वहीं कही युवा और अन्य लोग सीएम धामी की इस जनसभा में बीजेपी में भी शामिल हुए।