जोशीमठ महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

राजकीय विद्यालय जोशीमठ में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। बदरीनाथ विधायक ने विद्यालय को कंप्यूटर देने की घोषणा की।

राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी मुख्य अतिथि रहे। विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।  वार्षिकउत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। प्रियंका रावत व जगदीश नैथवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि शिक्षा ही गरीब का असली धन है। इसलिए छात्रों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की सुरक्षा दिवार बनाने व विद्यालय को कंप्यूटर देने की घोषणा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएन खाली ने बदरीनाथ विधायक द्वारा कंप्यूटर साइंस को कंप्यूटर देने की घोषणा पर उनका आभार जताया। वार्षिकोत्सव में जोशीमठ पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, ठाकुर सिंह सिंह राणा, ओमप्रकाश डोभाल व कलम सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

विश्व साइकिल दिवस पर युवाओं ने निकाली साइकिल रैली - पहाड़ रफ्तार

नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन चमोली। तलवाड़ी थराली नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर तलवाडी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत सिंह रावत प्रबंधक मदरलैंड पब्लिक स्कूल […]

You May Like