जोशीमठ : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर में भव्य रैली निकाल कर धूमधाम से मनाया

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर में भव्य रैली निकाल कर धूमधाम से मनाया गया

मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम जी के आदर्श चरित्र को लिपिबद्ध कर महाग्रंथ ‘रामायण’ की रचना करने वाले महान रचनाकार आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए आज जोशीमठ में बाल्मीकि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। रातभर बाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन करते हुए दोपहर दो बजे से शोभा यात्रा समस्त नगर में निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह – जगह पर अनेक स्थानों पर अखाड़े के करतब दिखाए गए। जिसमें किसन, बिशन, अनिल कुमार, ऋषि पाल, मुकेश, कुमेश ,ओमप्रकाश, राजू, चमन, प्रेम, महिपाल, नारी लाल, झडिया राम एवं बाल्मीकि समाज के सभी बच्चे महिलाए आदि मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : सारी गांव में भगवती मेला एवं बगडवाल नृत्य धूमधाम से मनाया गया

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  विश्व विख्यात पर्यटक स्थल देवरियाताल की तलहटी व प्रकृति की हसीन वादियों में बसे पर्यटक गांव सारी में भगवती नन्दा का मेला विधि – विधान , पौराणिक जागरों व बग्डवाल नृत्य के साथ धूमधाम से मनाया गया। पर्यटक गाँव सारी में आयोजित नन्दा मेले में बगडवाल […]

You May Like