जोशीमठ : पीएम फसल बीमा हेतु खतौनी के लिए तहसील में लगी लंबी कतार

Team PahadRaftar

जोशीमठ में पीएम फसल बीमा योजना के लिए तहसील में खतौनी की नकल लेने के लिए काश्तकारों की उमड़ी भीड़, टोकन सिस्टम से मिल रही खतौनी

संजय कुंवर

चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के उन्नत शील काश्तकार इन दिनों पीएम फसल बीमा योजना के तहत रवि की फसल बीमा हेतु बड़ी तादात में ब्लॉक मुख्यालय पहुंच रहे हैं, ऐसे में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लिए मुख्य दस्तावेज किसान की खाता खतौनी की नकल और हिस्सा प्रमाण पत्र बनाने के लिए सुबह से ही ज्योतिर्मठ तहसील के भू लेख कंप्यूटर कक्ष संख्या 6 के बाहर खिड़की पर खतौनी लेने के लिए सेब काश्तकारों की लम्बी कतार नजर आ रही है। वहीं सभी किसानों को सुलभता के साथ खाता खतौनी उपलब्ध हो सके इसके लिए तहसील RK प्रशासन द्वारा टोकन सिस्टम जारी कर काश्तकारों को टोकन नंबर के आधार पर एक एक कर खतोनी की नकल उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं इस टोकन सिस्टम को लेकर काश्तकार सोबन सिंह मारर्तोलिया,जितेंद्र सिंह,रमेश चंद, नरेंद्र सिंह ने भी रजिस्ट्रार कानून गो विभाग तहसील जोशीमठ की सराहना की है। बता दें कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2025 के लिए नए सत्र की फसल बीमा प्रीमियम जमा करने के लिए 1दिसंबर से 31दिसंबर तक का समय है, इस दौरान सभी किसानों को रवि की फसल का बीमा करना जरूरी है ताकि किसी बड़े जोखिम में भी फसल को बीमा कवरेज मिल सके।

Next Post

गौचर : डायट में तीन दिवसीय विज्ञान - गणित प्रशिक्षण हुआ संपन्न

डायट गौचर में आईराइज और एससीईआरटी के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय विज्ञान – गणित प्रशिक्षण हुआ संपन्न  केएस असवाल  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून एवं भारतीय विज्ञान शिक्षण अनुसंधान पुणे के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय गणित एवं विज्ञान […]

You May Like