जोशीमठ : मलारी नीति घाटी की लाईफ लाईन वैली ब्रिज हुआ तैयार, आवाजाही शुरू, नीति घाटी में लौटी रौनक

Team PahadRaftar

संजय कुंवर मलारी

मलारी: बीआरओ के कर्मयोगियों ने बहुयामी आयाम क्रिएट कनेक्ट कार्य पूरा करने में बढ़ाया एक और कदम, मलारी नीति घाटी की लाईफ लाईन वैली ब्रिज बना आवाजाही शुरू, नीति घाटी में रौनक लौटी।

 

चमोली जिले की भारत तिब्बत सीमा पर सामरिक,सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कुरकुटी – गमशाली – नीती सड़क तथा नीतीपास मार्ग को मुख्यधारा से जोड़ने वाले बैली ब्रिज का पुनर्निर्माण कर BRO के कर्मयोगियों ने अपने बहुयामी आयाम BRO क्रिएट कनेक्ट एंड कार्स को पूरा करने की दिशा में एक और कदम आगे बढाया है बीआरओ के चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट शिवालिक ब्रिगेडियर प्रसन्ना,एस,जोशी,के साथ कर्नल प्रदीप शर्मा,डारेक्टर वर्क्स,लै० कर्नल भूषण ने इस अवसर पर नए ब्रिज की वैदिक पूजा अर्चना की बाद में रिबन काट कर मलारी नीति घाटी की लाईफ लाईन माने जाने वाले इस महत्वपर्ण वैली ब्रिज का उद्धघाटन किया गया और इस पुल का स्थाई समाधान निकालाl जिसके बाद एक एक करके वाहनों को पुल के आर पार कराया गया इसके साथ ही मलारी हाई वे पर आवाजाही सुचारू हो गई है,इस पुल के बनने से बीआरओ ने नीति घाटी के लोगों को एक और तोहफा दिया है आज सीमांत नीति घाटी में सड़क संपर्क सुचारू होने से दीपावली के जैसा खुशी का माहौल है आज की सुबह नीति घाटी के लोगों के लिए नई खुशियां लेकर आई है,घाटी में वहीं मलारी कैलाशपुर स्थित इस महत्व पूर्ण पुलं के निर्माण के बाद 17 अप्रैल को गिर्थी गंगा को पार करने के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग की अब भविष्य में जरूरत नहीं होगी,ऐसा कर्नल अंकुर महाजन कमांडर TF ने बताया। इस दौरान कार्यस्थल पे उपस्थित शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर प्रसन्ना जोशी ने बताया की सीमा सड़क संगठन के जोशीमठ कार्यक्षेत्र में २४ अन्य पुलो के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिनके पूर्ण होने पर इस क्षेत्र में आम जनता, सेना, आईटीबीपी का आवागमन और सुचारू रूप से होने लगेगा । आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शिलान्यास किए हुए भारतमाला परियोजना के तहत माना — माणापास एवं जोशीमठ मलारी सड़क के चौड़ीकरण एवम सशक्तिकरण का कार्य भी जल्द ही शुरू होने वाला है, ऐसी जानकारी भी उन्होंने दी ।

Next Post

मां के साथ भारत दर्शन पर निकले कलयुग के श्रवण - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर  मां के साथ भारत दर्शन पर निकले कलयुग के श्रवण आज की भाग – दौड़ जिंदगी में जहां लोग अपने मां पिता को चाह कर भी वक्त नहीं दे पा रहे हैं। वहीं कलयुग का एक श्रवण कुमार भी है जो स्कूटर पर ही अपनी वृद्ध मां को […]

You May Like