जोशीमठ : लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) योगेन्द्र डिमरी को उत्तर प्रदेश सरकार में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : उत्तर प्रदेश सरकार ने चमोली जिले के जोशीमठ निवासी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) योगेन्द्र डिमरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति  के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अजेंद्र ने कहा कि देश की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।

उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी भारतीय सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के पद से सेवा निवृत हुए थे। लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी ने भारतीय सेना के कई महत्वपूर्ण अभियानों में भाग लिया है। उन्हें बेहतर सैन्य सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल व विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया जा चुका है।

Next Post

चमोली : मां चण्डिका क्लब बछेर ने जीता क्रिकेट का फाइनल खिताब

जनपद चमोली के क्षेत्र दशोली की ग्राम सभा बछेर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच 16 जनवरी को मां चण्डिका क्रिकेट क्लब बछेर ने जीता। पिछले एक माह से हो रहे क्रिकेट टूनामेंट में अलग – अलग ग्राम सभाओं की 40 टीमें प्रतिभाग कर रही थी, जिसमें पहली […]

You May Like