दीवार ढहने से केंद्रीय विद्यालय सुनील का कैम्पस खतरे की जद में आया – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ: दीवार ढहने से केंद्रीय विद्यालय सुनील का कैम्पस खतरे की जद में आया

जोशीमठ के औली रोड आईटीबीपी सुनील में स्थित केंद्रीय विद्यालय सुनील परिसर के ठीक नीचे लोक निर्माण विभाग की जीर्णशीर्ण प्रतिधारण दीवार के एक बड़ा हिस्सा बरसात के चलते ढह जाने से विद्यालय परिसर पहुँचने वाले करीब 500 स्कूली बच्चों और टीचिंग स्टाफ् सहित आईटीबीपी के जवानों और पर्यटन स्थली औली आने जाने वाले पर्यटकों के साथ सुनील गाँव के लोगों को आवाजाही करने में खासा दिक्कत हो रही है। दीवार का और हिस्सा न टूटे और आगे जल्द इसके सुधारीकरण की माँग को लेकर ऋषि प्रसाद सती बीएमसी मेंबर केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिक्षण अभियंता सहित जिलाधिकारी चमोली को इस इस बावत सूचना देकर अवगत करा दिया गया है।और साथ ही जल्द इस रिटर्निंग वाल की मरम्मत करने के आदेश देने की माँग की है। ताकि विद्यालय का पठन – पाठन कार्य प्रभावित नही हो और जान माल का नुकसान भी न हो।

Next Post

नीति घाटी की समस्याओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा की बिगडी तबियत,अस्पताल ले जाया गया - संजय कुंवर जोशीमठ

सीमांत नीति घाटी में सभी व्यवस्था दुरस्त किये जाने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी नीति घाटी के लोगों का आमरण अनशन जारी है सीमान्त घाटी की समस्याओं का समाधान ना होने के कारण ग्रामीणों का आज तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी है। हालांकि इस दौरान आमरण […]

You May Like