
संजय कुंवर
जोशीमठ : पत्रकार योगेश डिमरी पर हुई जानलेवा हमले की निंदा करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए सीमांत के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले से गुस्साए सीमांत जोशीमठ के पत्रकारों ने एक जुट होकर घटना की निंदा करते हुए सीएम धामी को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। घटना पर आक्रोश जताते हुए पत्रकारों ने दोषियों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार इंद्र सिंह बिष्ट, कमल नयन सिलोड़ी, नितिन सेमवाल, प्रदीप भंडारी, राकेश भिलंगवाल, अजय कृष्ण मेहता सहित व्यापार सभा जोशीमठ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।