जोशीमठ : बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर जोशीमठ पालिका ने की सफाई व्यवस्था शुरू

Team PahadRaftar

जोशीमठ नगर पालिका ने यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था की शुरू, बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर चलाया सफाई अभियान

संजय कुंवर 

चमोली : आगामी चारधाम यात्रा की दृष्टिगत नगर पालिका जोशीमठ ने यात्रा मार्ग को स्वच्छ एवं साफ रखने की कवायद शुरू कर दी है। नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों ने 30 अप्रैल को नगर क्षेत्र की अतिरिक्त, यात्रा मार्ग पर गोविंद घाट से पांडुकेश्वर तक सड़क एवं नालियों की वृहद स्तर पर साफ सफाई की। बदरीनाथ धाम की यात्रा आगामी 12 मई और हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू होगी।

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर सभी नगर निकायों को विशेष स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए है। साथ ही बदरीनाथ धाम में स्नान घाटों, होटल, शौचालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने को कहा है। जिसके अनुपालन में नगर निकायों ने यात्रा मार्ग पर विशेष सफाई व्यवस्था को प्रारंभ कर दिया गया है। साइनेज और संदेश लिखकर देवभूमि की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से भी यात्रा मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Next Post

जोशीमठ : बड़ागांव में महिषासुर के वध के साथ पौराणिक हस्तोला मेला हुआ संपन्न

बड़ागांव : “हस्ती” महिषासुर के वध के साथ पौराणिक हस्तोला मेला हुआ संपन्न संजय कुंवर, बड़ागांव जोशीमठ प्रखंड के बड़ागांव में आयोजित हस्थोला मेले का महिषासुर वध के साथ समापन हो गया। क्षेत्र की पौराणिक लोक परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं को संजोए हुए सीमांत ग्राम बड़ागांव में आस्था लोक परम्परा […]

You May Like