36वीं राज्यस्तरीय विद्या भारती टीटी प्रतियोगिता रुड़की में ज्योतिर्मठ टीटी प्रशिक्षण केंद्र को 10 गोल्ड मेडल, क्षेत्र में खुशी की लहर
संजय कुंवर
जोशीमठ : अखिल भारतीय विधा भारती शिक्षा संस्थान के अंतर्गत रुड़की में आयोजित 36 वीं राज्यस्तरीय विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहली बार प्रतिभाग करते हुए ज्योतिर्मठ/जोशीमठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर के होनहार दस खिलाड़ी बालक -बालिकाओं की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए विद्या भारती विद्यालय टीम की स्पर्धा के अंडर 14 आयु वर्ग में सम्पूर्ण उत्तराखंड प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक साथ पांच- पांच गोल्ड मेडल यानी कुल दस स्वर्ण पदक अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के नाम करते हुए पूरे चमोली जिले सहित प्रदेश में सम्पूर्ण जोशीमठ शिक्षण एवं खेल जगत का नाम रोशन किया है।
इन खिलाड़ियों के मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया कि अब चुरू,राजस्थान में होने वाली विद्या भारती राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता हेतु इन सभी खिलाड़ियों ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। उन्होंने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों शुभ कामनाएं देते हुए अब राष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड मेडल लाकर देश प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है।