जोशीमठ : एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन और समय का महत्व समझना जरूरी : कमांडेंट ब्रिगेडियर उप्रेती

Team PahadRaftar

एनसीसी कैडेट्स को अनुशासनऔर समय का महत्व समझना जरूरी है : कमांडेंट ब्रिगेडियर आर०उप्रेती०ग्रुप कमांडर एनसीसी देहरादून

संजय कुंवर जोशीमठ

एनसीसी ग्रुप कमांडर कमांडेंट रजत उप्रेती ग्रुप कमांडर एनसीसी देहरादून और “लेफ्टिनेंट कर्नल” राजेश रावत सी०ई०ओ० एनसीसी गोपेश्वर द्वारा आज सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ में संचालित एन०सी०सी० की गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ के नव निर्मित केशव सभागार में एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए एन०सी०सी० से जुड़ने से लेकर NCC लेने के उद्देश्य देश सेवा,अनुशासन, सहित NDA/सीडीएस सेना सहित अन्य सिविल सेवाओं में अपनी सेवाएं देने के लिए एनसीसी कैडेटों को प्रेरित किया और एनसीसी के महत्व को समझाया। इस दौरान ग्रुप कमांडर द्वारा एनसीसी कैडेटों के द्वारा पूछे सवालों का भी जवाब दिया और अपने सैन्य अनुभव भी एनसीसी कैडेटों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ इंटर कालेज अपने संसाधनों के बलबूते एनसीसी के लिए जो कार्य कर रहा वो काबिले तारीफ है, यहां के केडिटों का अनुशासन,वेशभूषा, बॉडी लैंग्वेज और बैंड से लेकर,एजुकेशन का वातावरण बड़ियां है, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सीमांत क्षेत्र में इस विद्यालय में एनसीसी का इतना क्रेज है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में इस विद्यालय के बेस्ट केडिट नेशनल लेबल पर परेड से लेकर अन्य गतिविधियों में शामिल होकर छेत्र ही नही अपितु राज्य का भी नाम रोशन करेंगे।

दरअसल शुक्रवार को ग्रुप कमांडर विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ विद्यालय में NCC निरीक्षण हेतु पहुंचे।जहां गांधी मैदान में ग्रुप कमांडर का विद्यालय के बैंड की मधुर धुनों के बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट भरत सिंह भंडारी और एनसीसी पायलटों ने गर्मजोशी के साथ अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रुप कमांडर ने प्रधानाचार्य से भेंट की, साथ ही ए०एन०ओ० सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट भरत सिंह भंडारी द्वारा विद्यालय में एनसीसी प्रशिक्षण और समर कैंप आदि के बारे में जानकारी दी, इस दौरान ग्रुप कमांडर ने प्रशिक्षण डायरी सहित परेड स्टेट पंजिका का निरीक्षण किया और विजिट बुक में भी प्रविष्टि दर्ज की। विद्यालय परिवार द्वारा एनसीसी ग्रुप कमांडर और को पुष्प गुच्छ के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं एनसीसी कैडेटों द्वारा अथितियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया गया,इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अध्यापक मनोज बुटोला,आशुतोष पंत,नितिन भट्ट, आदि मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : महाराष्ट्र की नौ सदस्यीय टीम ने हिड़न पास गुप्तखाल दर्रे को सफलता पूर्वक किया पार

संजय कुंवर  जोशीमठ : महाराष्ट्र की नौ सदस्यीय टीम ने हिड़न पास कहे जाने वाले गुप्तखाल दर्रे को सफलतापूर्वक किया पार ग़ौरतलब है 27 सितंबर को माउंटेन ट्रेक्स एवं नमस्ते हिमालय की टीम के साथ महाराष्ट्र के 9 ट्रैक्टरों के दल ने गमशाली गाँव से रत्तावन ग्लेशियर, बानकुण्ड, गढ़स्नो फ़ील्ड […]

You May Like