संजय कुंवर
जोशीमठ : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों को वार्ड वार कैम्प लगाकर मल्टी परपज हाईजीन किट का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत आज जोशीमठ नगर के वार्ड 6 डांडो गांव में रेड क्रॉस सोसाइटी चमोली के चेयरमैन भगत सिंह अपनी पूरी टीम ओर स्वयंसेवियों के साथ पहुंचे ओर उन्होंने वार्ड के सभी परिवारों को बॉडी शॉप, मिल्क क्रीम शॉप, लॉन्ड्री शॉप, डिटर्जेंट केक,कोकोनट ऑयल, टूथ पेस्ट,ब्रश, सैनिटरी नैपकिन, सहित मेन्स सेविंग किट बाक्स का वितरण किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ और डांडो गांव निवासी ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी जोशीमठ आपदा में बेहतर कार्य कर रही है और अब वार्ड वार कैम्प लगा कर लोगों को हाइजीन किट सहित अन्य जरूरी सामान का वितरण कर रही है। मनोहर बाग वार्ड के बाद आज डांडो वार्ड में सोसायटी द्वारा कैंप लगाकर हाईजीन किट का वितरण किया है।