पाताल गंगा लंगसी टनल में बाधित हाईवे सुचारु, जोशीमठ में यात्रियों को रात्रि भोजन हेतु भारतीय सेना का लगा लंगर
संजय कुंवर
जोशीमठ : पातालगंगा लंगसी टनल के पास अवरूद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुल गया है। वहीं दो दिनों से बाधित जोशीमठ के समीप चुंगी धार सड़क पर बीआरओ की टीमें हाईवे खोलने पर अभी रात में भी जुटी हुई है राहत भरी खबर ये है की हाईवे के दोनों ओर से बीआरओ की कटर मशीनें बोल्डर हटाते हुए आर पार हो गई है ऐसे में अब कल सुबह तड़के तक जोशीमठ के समीप हाई वे खुलने के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
जोशीमठ कूडा डम्पिंग जोन के समीप मार्ग अभी अवरूद्ध है, जिसे खुलवाने कार्य जारी है। कल सुबह तक हाई वे दुरस्त होने के आसार है। इधर भारतीय सेना ने जोशीमठ कैम्प में तीर्थयात्रियों को रात्रि के भोजन की व्यवस्था की हुई है,जहां सैकड़ों यात्री अभी भोजन कर रहे हैं।