संजय कुंवर
जोशीमठ : निकाय चुनावों के प्रचार – प्रसार में अब महज 100 घण्टे से कम का समय बाकी है, ऐसे में शीतलहर और ठिठुरन के बीच सूबे की पहली नगर पालिका ज्योतिर्मठ में पालिका चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अपने वॉर्ड और क्षेत्र में जन संपर्क और प्रचार-प्रसार पर पूरी ताकत झोंक दी है।
सीमांत नगर पालिका के 9 वार्डों में बीजेपी कांग्रेस पार्टी से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की टोली हाथों में पार्टी प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री, संकल्प पत्र और झंडे लेकर मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई है। बीजेपी से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सुषमा डिमरी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थको के साथ आज अपने मायके और नगर के मुख्य वॉर्ड संख्या 6 डांडो में प्रचार-प्रसार के साथ जनसंपर्क करने पहुंची। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि नगर में तिगुनी गति से विकास हो इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार हेतु इस निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को ही वोट दें, इधर कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार देवेश्वरी शाह ने भी विधायक बदरीनाथ लखपत सिंह बुटोला की अगुवाई में अपने कार्य कर्ताओं के साथ नगर के गांधी नगर, कमद,गौरंग क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग की अपील करते हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देकर अपना आशीर्वाद देने की अपील की।