जोशीमठ : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हेलंग शाखा के नवीन परिसर का शुभारंभ

Team PahadRaftar

रघुबीर नेगी 

जोशीमठ : नव वर्ष के शुभ अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की हेलंग शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन हुआ.

आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की हेलंग शाखा ने अपने नवीन परिसर में प्रवेश किया. नवीन शाखा परिसर का उद्घाटन नए बैंक परिसर की भवन स्वामी श्रीमती राजी देवी ने किया.इस अवसर पर शाखा हेलंग के शाखा प्रबंधक जीतेश सिंह रावत, कार्यालय सहायक माधव पंवार, शाखा जोशीमठ के शाखा प्रबंधक अमित किमोठी एवं अन्य शाखा स्टाफ उपस्थित रहे.

Next Post

चमोली : जिले के निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के 2 और सदस्य के चार नामांकन हुए निरस्त

निकाय चुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच पूरी,नगर निकायों में अध्यक्ष के पद के 02 और सदस्य पदों के 04 नामांकन निरस्त, 02 जनवरी तक नाम वापसी और 03 जनवरी को आवंटित होंगे प्रतीक चिन्ह चमोली : चमोली में निकाय चुनाव में अध्यक्ष एवं सभासद पदों पर निर्वाचन […]

You May Like