जोशीमठ : शीतकाल में 70 हजार से अधिक पर्यटकों ने किया औली का दीदार

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : शनिवार की बारिश और बर्फबारी के बाद आज मौसम सामान्य, औली में फन स्कीइंग का खूब लुत्फ उठाया पर्यटकों ने 

संजय कुंवर,जोशीमठ

शनिवार की बारिश और बर्फबारी के बाद आज ज्योर्तिमठ छेत्र में मौसम सामान्य नजर आया है, नगर क्षेत्र के आसपास की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात के बाद सफेद बर्फ चमचमाती हुई नजर आ रही है। हालांकि सुबह से आसमान में बादलों और सूर्य देव में आंख मिचौली जारी है।

इस बीच बर्फबारी के बाद विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों की आमद जारी है जनवरी माह से लेकर अबतक शीतकालीन पर्यटन और ट्रैकिंग के लिए इस क्षेत्र में करीब 70 हजार पर्यटकों की आमद हुई है। औली में बर्फबारी के बाद आज पर्यटकों ने जमकर औली टॉप के आसपास फन स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग का लुत्फ उठाया साथ ही जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट से औली की बर्फीली वादियों का दीदार भी किया।

इस बर्फबारी के बाद औली में पर्यटन कारोबारियों और होटल ढाबा संचालकों से लेकर स्कीइंग सिखाने वाले प्रशिक्षकों और ट्रैकिंग गाइडों का भी अच्छा स्वरोजगार बढ़ा है, तो जीएमवीएन औली द्वारा औली टॉप के आसपास पर्यटकों को स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, कुल मिलाकर हिम क्रीडा स्थली औली इन दिनों बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हो चला है।

Next Post

चमोली : जिला प्रेस क्लब की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ

जिलाधिकारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण, जिला प्रेस क्लब की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ गोपेश्वर : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को जिला प्रेस क्लब के कार्यालय और जिला मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जिला प्रेस क्लब की ओर […]

You May Like