जोशीमठ : ज्योर्तिमठ में सैकड़ों दंपतियों का हुआ लक्ष्मी नारायण स्वरूप पूजन

Team PahadRaftar

ज्योर्तिमठ में गुप्त नवरात्रि में सहस्त्र दंपति पूजन, दूसरे दिन सैकड़ों लक्ष्मी नारायण स्वरूप दंपतियों का हुआ पूजन

संजय कुंवर

जोशीमठ : ज्योतिष पीठ ज्योर्तिमठ के चौसठ योगिनी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय एक सहस्त्र दंपति पूजन कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन भी लक्ष्मी नारायण स्वरूप दंपतियों के पूजन कार्यक्रम की धूम रही। जिसमें माघ मास की गुप्त नव रात्रि में क्षेत्र की सैकड़ों दंपति जोड़ों का लक्ष्मी नारायण स्वरूप में पूजन किया जा रहा है। जिसके बाद आरती पूजन कर सभी को प्रसाद और उपहार वितरण किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पैनखंडा क्षेत्र के 1000 दंपतियों का गुप्त नवरात्रि के अवसर पर पूजन किया जाना है। यह धार्मिक अनुष्ठान ज्योतिष पीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। आज दूसरे दिन दम्पति (पति-पत्नि) की सविधि पूजा जारी रही। जिसमें भारी संख्या में आस्तिक जन उपस्थित रहे ।

ज्योर्तिमठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी के दिशा निर्देशन में पूजा शुरु हुई। इसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । लोगों का कहना है कि हमने ऐसी पूजा पहली बार देखी । दम्पति पूजा की शुरुआत श्रीमति नीलम परमार और धीरेन्द्र परमार की पूजा से हुई और आज निरंतर दूसरे दिन भी जारी रही, कल इस पूजन का अंतिम दिन है।

Next Post

गौचर : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान को महिलाओं ने ली शपथ

केएस असवाल  गौचर : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बमोथ गांव की महिलाओं में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और शपथ ली। जनपद चमोली के पोखरी विकास खंड की न्याय पंचायत बमोथ में मतदाता जागरूक अभियान के तहत गांव […]

You May Like