
जोशीमठ : जोगीधारा कंपार्टमेंट मारवाड़ी बाईपास के ऊपर चीड़ के जंगल भी धधके, नगर में धुंए का गुबार
संजय कुंवर,जोशीमठ
पहाड़ों के जंगलों में आग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,मौसम की बेरूखी के बाद अब जोशीमठ क्षेत्र में धू-धू कर जल रहे जंगलों और पहाड़ियों पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है। लगातार धौली गंगा और अलक नन्दा घाटी के वनों में लग रही है आग। धौली गंगा घाटी की पहाड़ियों में लगी आग अभी शान्त हुई थी कि जोशीमठ नगर से पहले जोगी धारा कमार्टमेंट के नीचे मारवाड़ी बाई पास के ऊपर जंगलों में आज दोपहर बाद दावानल धधक उठी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, दोपहर बाद पूरा जोशीमठ नगर क्षेत्र आग के धुंए के गुबार में डूबा हुआ नजर आ रहा था। जिसके चलते आसपास तक देखना मुश्किल हो चला, वहीं धधकती आग से चीड़ के पेड़ों और उनकी सूखी पिरुल घास से और अधिक विकराल रूप धारण कर गई, खबर मिलते ही नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन कर्मियों की पूरी टीम मौके पर आग बुझाने के लिए जुटी हुई है। चट्टानी मार्ग होने से वन कर्मियों को आग पर काबू पाने में कठिनाइयां आ रही है,पहाड़ों में लगातार बढ़ रहे दावानल के केस वन विभाग के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। हालांकि वन विभाग वाहनों से लगातार वनों में आग लगाने वालों पर कार्यवाही सहित आग की रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है बावजूद इसके लगातार बड़ रहे बनो में आग की घटनाएं वन विभाग सहित पर्यावरण के लिए खतरा बनती जा रही है।