जोशीमठ : थैंग गांव के नौला तोक में अतिवृष्टि के चलते ग्वाड तोक में भारी नुकसान,10 आवासीय भवनों पर मंडराया खतरा
संजय कुंवर थैंग गांव/जोशीमठ
जोशीमठ क्षेत्र की दूरस्थ चिनाप घाटी के मेजबान गांव थैंग में देर रात लगभग 2:00 बजे रात्रि में नौला तोक में बादल फटने के कारण इस तोक के नीचे स्थित ग्वाडतोक में भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान थैंग महावीर सिंह पंवार ने जानकारी दी है कि बादल फटने के मलबे से पूजा देवी देवी का शौचालय तथा पुष्कर सिंह नेगी का गौशाला पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर मलबे के साथ बह गया है। तथा इस मलबे में बड़े पैमाने पर मुकेश नेगी, कलम सिंह नेगी, मोहन नेगी, धर्म सिंह ,राजेंद्र सिंह पवार , देवेंद्र सिंह पवार , प्रकाश नेगी धन सिंह , शिव सिंह आदि लोगों का कृषि योग्य भूमि पूर्ण रूप से बह गई हैं। वहीं बादल फटने के इस मलबे के कारण ग्वाड तोक में स्थित लगभग 10 परिवारों के आवासीय मकानों पर संकट बना हुआ है।
मूसलाधार वर्षा के चलते गांव के अन्य तोक में विजेंद्र लाल, पुष्पा देवी के साथ-साथ अन्य लोगों के कृषि योग्य भूमि भी बर्बाद हो गई है। गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क, पैदल मार्ग के साथ-साथ कड़ाखोला में पेयजल लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।