जोशीमठ : दूल्हे हिमांशु ने पहले मतदान कर फिर दुल्हन और बारात लेकर घर में किया प्रवेश

Team PahadRaftar

परसारी में दूल्हे हिमांशु ने पहली बार किया मतदान,फिर दुल्हन और बारात के साथ किया अपने घर में प्रवेश

संजय कुंवर 

चमोली जनपद में दोपहर 3:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 45.28% दर्ज हुआ है, बद्रीनाथ विधान सभा की बात की जाय तो यहां सीमांत जोशीमठ प्रखंड में दोपहर में हल्की बारिश की फुहारों के बीच भी लोगों के उत्साह में कोई फर्क नही पड़ा।

जोशीमठ नगर पालिका के पोलिंग बूथ में अबतक करीब 55% मतदान हुआ है वहीं ग्रामीण इलाकों में विवाह के मुहूर्त होने के चलते आज लोग सुबह की पाली में ही मतदान करने अपने घरों से बाहर आ गए थे। बड़ागांव बूथ में भी दोपहर तक जबरदस्त मतदान हुआ है।

अलकनन्दा घाटी के पांडुकेश्वर लामबगड़ क्षेत्र में भी बढ़िया मतदान होने के समाचार आ रहे है,वहीं देहरादून से अपनी दुल्हन और बारात लेकर अभी अभी वापस अपने घर परसारी में कदम रखने से पूर्व लोकतंत्र के इस महा उत्सव में अपना योगदान देने के लिए जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के आदर्श पोलिंग बूथ परसारी में पहली बार वोट देने पहुंचे परसारी गांव के दूल्हे हिमांशु बिष्ट ने जोश और उत्साह में पहले मतदान किया। फिर बारातियों के साथ अपनी दुल्हन को साथ लेकर अपने घर में प्रवेश किया। अब जबकि मतदान के महज दो घण्टे बाकी है ऐसे में कुल मिलाकर सीमांत क्षेत्र में नगर क्षेत्र की अपेक्षा आज मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है।

Next Post

ऊखीमठ : चोपता में पानी का गहराया संकट, टैंकरों से बूझाई जा रही प्यास

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : चोपता – तुंगनाथ – तल्ला नागपुर पेयजल योजना के रख – रखाव व मरम्मत पर जल निगम व जल संस्थान द्वारा प्रति वर्ष करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया तो जाता है मगर पेयजल योजना पर पानी की आपूर्ति सुचारू न होने से चोपता मुख्य बाजार […]

You May Like