जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन, विसर्जन के साथ संपन्न

Team PahadRaftar

एनटीपीसी तपोवन में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन,  विसर्जन के साथ हुआ संपन्न

संजय कुंवर

जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन के अलकनंदा विहार टाउनशिप में 7 सितंबर से 11 सितंबर तक गणेश चतुर्थी पर भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का शुभारंभ परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रवीन आनंतराव पांडे और अलकनंदा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती स्मिता पांडे द्वारा भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुआ।

पांच दिनों तक श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना और आरती में भाग लिया, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी और उनके परिवारजन शामिल हुए। प्रतिदिन पूजा के बाद प्रसाद वितरण आदि का आयोजन किया गया, जिसमें टाउनशिप के सभी निवासियों ने भाग लिया और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। 11 सितंबर को गणपति विसर्जन के साथ उत्सव का समापन हुआ, जहाँ भगवान गणेश की प्रतिमा को हर्षोल्लास के साथ विष्णुप्रयाग घाट पर ले जाकर विसर्जित किया गया। इस कार्यक्रम में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस आयोजन को अनुपम बनर्जी (अध्यक्ष – TEWA) और श्री आर. के. जोशी (अध्यक्ष – सर्वेश्वर मंदिर समिति) के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जो पूरे एनटीपीसी तपोवन परिवार को एकजुट करने का माध्यम बना।

Next Post

चमोली : यातायात नियमों के उल्लंघन पर 62 वाहनों चालान, एक सीज

डीएम के निर्देश पर चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहनों की जांच के लिए चलाया विशेष अभियान,यातायात नियमों के उल्लंघन पर महज 24 घंटे में 62 वाहनों का हुआ चालान, एक वाहन सीज चमोली : चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षित यातायात और स्वच्छता बनाए रखने को लेकर चमोली में जिलाधिकारी संदीप […]

You May Like