जोशीमठ : प्रगतिशील पशुपालकों/किसानों के लिए खुशखबरी अब पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) योजना से बड़ेगी आर्थिकी
पूरे देश सहित सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के प्रगतिशील किसानों के लिए खुशखबरी है। सरकार देश के प्रत्येक उन्नतशील किसानों की आर्थिकी सुधारने बावत लगातार प्रयासरत है। इस बावत अब सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए (PM Kisan Benefits) करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) योजना लागू कर दी है।इसके तहत आज जोशीमठ पालिका पोटा सभागार में पशुधन केसीसी हेतु कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशों पर पशुपालन विभाग द्वारा करवाया। पशुधन केसीसी बनवाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चमोली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कैंप में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉ० पी०नाथ,डॉ पूजा कुकरेती लीड बैंक मैनेजर पी एस राणा समस्त बैंकों के प्रतिनिधि क्षेत्र प्रसार अधिकारी एस के चमोली, पशुधन प्रसार अधिकारी अजय जोशी मुकेश लाल,शिवानंद जोशी उपस्थिति रहे।
डॉक्टर नाथ द्वारा सभी पशुपालकों को केसीसी बनवाने हेतु आह्वान किया गया तथा बताया गया क्योंकि केसीसी हेतु आपके पास पशुधन होना चाहिए। इस हेतु भूमि एवं खाता खतौनी की आवश्यकता नहीं है।
दरअसल पशु किसान क्रेडिट कार्ड, वर्तमान में मोदी सरकार (Modi Government) की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की जैसे है। जिसमें अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम किसानो को अपने पशुधनों गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी. इतना ही नहीं, इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी
केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए धरातल पर काम कर रही।
ये है स्कीम
– गाय: 40,783 रुपये प्रति गाय मिलेंगे.
– भैंस: 60,249 रुपये प्रति भैंस रुपये मिलेंगे. यह प्रति भैंस होगा.
– भेड़: बकरी के लिए 4063 रुपये प्रति भेड़- बकरी मिलेंगे.
– मुर्गी : (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपये प्रति मुर्गी दिया जाएगा।