संजय कुंवर
जोशीमठ : दीपावली पर्व पर वन क्षेत्र सहित संरक्षित और रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में होने वाली किसी भी तरह की अवांछनीय मानवीय गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क के गोविंद घाट रेंज के एरा अनुभाग के वन कर्मियों की पेट्रोलिंग टीम एक्टिव मोड़ पर नजर आ रही है। विष्णु प्रयाग क्षेत्र से लेकर बल्दोड़ा,पिनोला, गोविंदघाट,एरा अनुभाग के तहत पड़ने वाले वन्य क्षेत्र कंपार्टमेंट में अपने प्राकृतिक आवासों में स्वच्छंद विचरण करने वाले दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव जंतुओं हिमालयन थार, घुरल, काला भालू, कस्तूरी मृग, दुर्लभ उल्लू सहित अन्य एंटीलॉप की प्रजातियों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर गोविंद घाट रेंज के सबसे महत्वपूर्ण वन्य जीव बाहुल्य ऐरा अनुभाग में फॉरेस्ट टीम द्वारा दिन और रात्रि गश्त बड़ा दी है। एरा अनुभाग में विष्णु प्रयाग से लेकर गोविंद घाट तक के कंपार्टमेंट में गोविंद घाट रेंज के रेंज ऑफिसर के दिशा निर्देशन में रात्रि गश्त टीम लगातार हाईवे के समीप के फॉरेस्ट एरिया में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग सहित रात्रि काल में इन क्षेत्र से गुजरने वाले हर एक आने जाने वाले लोगो पर नजर रख रही है, दीपावली में इस संरक्षित फॉरेस्ट एरिया में रहने वाले दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव जंतुओं को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गोविंद घाट रेंज के एरा अनुभाग के वन बीट अधिकारी मनमोहन सिंह भंडारी ने बताया की विभाग की रात्रि गश्त लगातार जारी रहेगी, एरा अनुभाग में हर एक गतिविधियों पर हमारी पैनी नजर है।