जोशीमठ : वन विभाग ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग जोशीमठ की जोशीमठ रेंज में उप वन संरक्षक द्वारा वन्य जीव अपराधों की रोकथाम के कड़े निर्देशों के क्रम में, उप प्रभागीय वनाधिकारी के पर्यवेक्षण एवं वन क्षेत्राधिकारी जोशीमठ के कुशल निर्देशन में 2 वन्य जीव तस्करों को सुराईथोटा अनुभाग के कोशा रिज़र्व क्षेत्र से पकड़ा गया।

15 दिसम्बर को जोशीमठ रेंज की सुराईथोटा अनुभाग की 4 सदस्य टीम कोषा रिज़र्व में गश्ती पर थी।  गश्त के दौरान टीम लीडर कुलदीप नेगी द्वारा दो संदिग्धों को देखा एवं टीम के अन्य सदस्यों की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ लिया एवं पूछताछ की गई । जिसमें पकड़े गए अभियुक्तों से कस्तूरी मृग की ग्रंथि , कस्तूरी मृग के मांस , शिकार में प्रयुक्त हथियार एवं फंदों के साथ मौके पर मिला। जिनको मौका से गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल करवाकर माननीय न्यायालय से न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है ।

अभियुक्तों का नाम एवं पता 

1. भान बहादुर शाही पुत्र श्री कुम्भा बहादुर शाही ग्राम जार्जी , तहसील – करनाली , जिला – जुमला , नेपाल
2. ⁠प्रेम बहादुर शाही पुत्र श्री कृष्ण बहादुर शाही ग्राम जार्जी , तहसील – करनाली , जिला – जुमला , नेपाल ।

विभागीय टीम 

1. श्री कुलदीप नेगी , वन दरोगा
2. श्री कलम सिंह बिष्ट , वन आरक्षी
3. श्री रोहित कुमार, वन आरक्षी
4. ⁠श्री निर्मल रंजन , वन आरक्षी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : यहां गुरु ने नौनिहालों के लिए अपने वेतन से पांच लाख का भवन निर्माण कराया, हो रही सराहना

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  प्राथमिक विद्यालय कालीमठ में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात बंशीधर गौड़ द्वारा अपने निजी संसाधनों से निर्मित लगभग पांच लाख रुपए की लागत से मीटिंग हाल का अभिभावकों द्वारा विधिवत लोकार्पण कर मीटिंग हाल विद्यालय को समर्पित किया गया। मीटिंग हाल के निर्माण का मुख्य उद्देश्य […]

You May Like