जोशीमठ : श्री बदरीनाथ धाम में जमी पांच फीट बर्फ !

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में जमी पांच फीट बर्फ, अब मौसम हुआ खुशगवार 

संजय कुंवर

जोशीमठ : विगत तीन – चार दिनों के यलो अलर्ट और पश्चिमी विक्षोभ के जबरदस्त असर से भू-बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में भारी हिमपात हुआ है। मार्च माह में लम्बे समय के बाद बदरी पुरी इस तरह 4 से 5फीट बर्फ की चादर ओढ़े नजर आ रही है।आप इन सीधी तस्वीरों में देख सकते है भू- बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ की बर्फबारी के बाद की ताजा तस्वीरें किस तरह प्रकृति ने श्वेत धवल बर्फ से बदरी पुरी का श्रृंगार किया है।

श्री बदरीनाथ मंदिर का बर्फ से ढका हुआ मनोरम दृश्य आप देख सकते है। शीतकाल के चलते अभी धाम के कपाट बंद है। मंदिर के अंदर गर्भ गृह में भगवान बदरी विशाल जगत कल्याण हेतु साधना रत हैं,उनकी अर्धांगनी माता लक्ष्मी जी भी उनके सानिध्य में हैं। वहीं इन दिनों शीतकाल में भगवान बदरी विशाल जी की नित्य अभिषेक पूजन का दायित्व अभी देवताओं के पास है, परंपरा अनुसार शीतकाल में देवऋषि नारद जी देवताओं की ओर से श्री हरी नारायण की 6 माह की शीतकालीन पूजा का जिम्मा संभाले हैं। आगामी 12 मई को विधि विधान पूर्वक बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर यह दायित्व देवताओं से पुनः मनुष्य के पास आ जायेगा जब गीष्मकाल में मुख्य पुजारी रावल जी को मनुष्यों की ओर से बदरीनाथ धाम की 6 माह की पूजाओं का दायित्व मिलेगा,वहीं बर्फबारी के बाद अब देव दर्शनी से लेकर श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर तक चारों तरफ बर्फ का साम्राज्य फैला नजर आ रहा है। वहीं श्री बदरीनाथ मंदिर का मुख्य सिंह द्वारा से लेकर पूरा मंदिर बर्फ से लकदक नजर आ रहा है, पूरे बदरीनाथ धाम में पसरी हिम चादर के कारण दूर – दूर तक सिर्फ बदरीनाथ मंदिर और सफेद बर्फ ही नजर आ रही है, हालांकि मंदिर परिसर की जिम्मेदारी आईटीबीपी के हिमवीर जवानों और अधिकारियों के साथ बीकेटीसी के कर्मचारी भी बर्फिस्तान बने भूबैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में मुस्तैदी के साथ अपना दायित्व निभा रहे हैं।

Next Post

अयोध्या में बसंती बिष्ट के जागरों से मंत्रमुग्ध हुए लोग

अयोध्या में जागर गायिका बसंती बिष्ट के जागरों और गीतों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए लोग सोमवार को भगवान श्रीराम के अयोध्या में देवभूमि उत्तराखंड की प्रख्यात जागर गायिका और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित बोलांदी नंदा बसंती बिष्ट नें श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के समक्ष […]

You May Like