जोशीमठ : बदरीनाथ एवं औली में सीजन का पहला हिमपात, बढ़ी ठिठुरन

Team PahadRaftar

ग्राउंड जीरो रिपोर्ट से संजय कुंवर 

औली से बड़ी खबर 

औली : चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, औली में सीजन का पहला हिमपात,
जोशीमठ नगर में भी दिन की शुरुआत बर्फबारी के साथ,
बर्फबारी होने से सीमांत के काश्तकारों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के ऊंचाई वाले इलाकों बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नन्दी कुंड, नीति वैली में हो रही है बर्फबारी, आसपास की बर्फ विहीन पर्वत श्रृंखलाएं भी हिमपात होने के चलते हुई बर्फ से लकदक, क्षेत्र में बर्फबारी से जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है। बारिश व बर्फबारी के बाद काश्तकारों व पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले।

Next Post

हनुमानचट्टी : विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पर अडिग चमोली पुलिस के जवान

संजय कुंवर  हनुमानचट्टी : विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पर अडिग चमोली पुलिस के जवान। जनपद चमोली में कल सीजन की पहली बर्फबारी ने पहाड़ों की सुंदरता को और भी बढ़ा दिया है। इस बर्फबारी ने न केवल क्षेत्र का वातावरण बदल दिया है। शीतकाल के दौरान, आम श्रद्धालुओं […]

You May Like