
ग्राउंड जीरो रिपोर्ट से संजय कुंवर
औली से बड़ी खबर
औली : चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, औली में सीजन का पहला हिमपात,
जोशीमठ नगर में भी दिन की शुरुआत बर्फबारी के साथ,
बर्फबारी होने से सीमांत के काश्तकारों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले।
Video Player
00:00
00:00
पश्चिमी विक्षोभ के चलते सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के ऊंचाई वाले इलाकों बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नन्दी कुंड, नीति वैली में हो रही है बर्फबारी, आसपास की बर्फ विहीन पर्वत श्रृंखलाएं भी हिमपात होने के चलते हुई बर्फ से लकदक, क्षेत्र में बर्फबारी से जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है। बारिश व बर्फबारी के बाद काश्तकारों व पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले।