जोशीमठ : अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीमांत में उत्सव का माहौल

Team PahadRaftar

जोशीमठ : अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीमांत में उत्सव का माहौल

संजय कुंवर,जोशीमठ

अयोध्या नगरी में आज हुई भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्ष का माहौल है, वहीं उत्तराखंड के चमोली जनपद के सीमांत जोशीमठ क्षेत्र भी आज अयोध्या पुरी की तर्ज पर भगवान श्रीराम को समर्पित दीपोत्सव और महा पर्व मना रहा है।

आदि गुरु शंकराचार्य जी नगरी ज्योर्तिमठ, पांडुनगरी पांडुकेश्वर, भगवान श्री नरसिंह, बदरी मंदिर सहित पंच बदरी में प्रमुख भविष्य बदरी,वृद्ध बदरी अनी

मठ,योग बदरी पांडुकेश्वर, औली स्थित संजीवनी शिखर में हनुमान मंदिर पैनी गढ़ी मंदिर में सुबह से ही भजन कीर्तन राम चरित मानस पाठ, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। वहीं महिलाओं ने पारंपरिक भेष – भूषा और परिधानों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली,और भगवान श्री राम को समर्पित शोभा यात्रा और झांकियां भी निकाली गई, जोशीमठ नगर में भी व्यापार सभा द्वारा नगर में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की ख़ुशी में आकर्षक झांकी और रैली निकाल कर खुशी जताई, मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा श्री राम भक्तों को फल जूस,मेवा,मिष्ठान,प्रसाद भी वितरित किया गया,पूरी जोशीमठ नगरी भी श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के रंग में सराबोर हुई दिखी। जगह-जगह श्रीराम भक्त भजनों में झूमते नाचते देखे गए। भगवान श्री राम के अयोध्या नगर में विराजित होने की खुशी देश के अंतिम नगर के हर घर में देखी गई है और आज रात सीमांत के हर घर में देवोत्सव दीपावली का भी आयोजन किया जायेगा।

Next Post

दुष्कर्म मामले में पीड़िता के बयान हुए दर्ज

 दुष्कर्म मामले में पीड़िता के बयान दर्ज देहरादून में हेरिटेज स्कूल के मालिक जाने माने बिजनेसमैन अवधेश चौधरी के छोटे भाई मुकेश चौधरी और उनके बेटे राज सिंह पर धारा 376, 504, 506, 354 D में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक 65 वर्षीय मुकेश चौधरी द्वारा 28 […]

You May Like