जोशीमठ : विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्या मंदिर में पर्यावरण प्रतियोगिता आयोजित, 55 पौधों का किया रोपण

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : विश्व पर्यावरण दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में वन विभाग जोशीमठ के सहयोग से छात्र – छात्राओं को पर्यावरण की प्रति अति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक लेफ्टिनेंट भारत भंडारी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम “भूमि बहाली मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता” विषय पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को वर्तमान विश्व की प्रमुख चुनौती ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए पौधारोपण कार्यक्रम को नागरिक कर्तव्य से जोड़ने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के नेतृत्व में विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा विद्यालय भूमि पर विविध प्रजातियों के 50 पौधों का रोपण किया गया। वन विभाग जोशीमठ के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित फॉरेस्टर आनंद सिंह, सारिका नेगी तथा दिव्यांशु द्वारा अध्यापक प्रकाश पंवार, नितिन भट्ट , मनोज बुटोला, शारदा प्रसाद तथा आशुतोष डोभाल के सहयोग से पेंटिंग, पोस्टर तथा निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 155 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।उक्त प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन उपरांत स्थान प्राप्त छात्र – छात्राओं को वन विभाग जोशीमठ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. विश्व पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण संबंधी लोक गीतों का भी गायन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक हरेंद्र नेगी, कैलाश भट्ट, चंद्रकला परमार ,आरती नेगी ,करिश्मा नीलम नवानी सहित विद्यालय के विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।

Next Post

बदरीनाथ- केदारनाथ धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर सफाई एवं हस्ताक्षर अभियान

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सफाई एवं हस्ताक्षर अभियान संजय कुंवर  श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति सहित, नगरपंचायत, सेना, आईटीबीपी, पुलिस- होमगार्ड- पीआरडी के जवानों, जिला […]

You May Like