
ज्योतिर्मठ : एनडीबीआर की बर्ड वाचिंग/ईको टूरिज्म साईट “इंद्रा प्वाइंट” में 30 से अधिक पक्षी प्रजातियां आई नजर
संजय कुंवर, जोशीमठ
सूबे के पहले सरहदी सीमांत नगर ज्योतिर्मठ क्षेत्र को एक्सप्लोर करने आने वाले पर्यटक, प्रकृति प्रेमी, तीर्थ यात्री अब यहां तीर्थाटन,धार्मिक पर्यटन, शीतकालीन पर्यटन, पथारोहण के साथ साथ प्रकृति पर्यटन और पक्षी अवलोकन/बर्ड वाचिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
दरअसल नगर क्षेत्र में ही नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के जोशीमठ रेंज के अंतर्गत खूबसूरत हरे भरे जंगलों के मध्य एक बेहतरीन लोकेशन रिजर्व कंपार्टमेंट संख्या 2B में फॉरेस्ट नर्सरी के ऊपर जाने वाले मार्ग पर इंद्रा प्वाइंट नाम से पक्षी दर्शन/बर्ड वाचिंग साईट डेवलप की गई है। नगर से महज कुछ ही फासले पर भीड़ भाड़ से अलग इस इंद्रा प्वाइंट ईको टूरिज्म रूट पर कोई भी प्रकृति प्रेमी,पक्षी प्रेमी पक्षी अवलोकन वो नेचर वॉक के लिए आ सकता है। NDBR जोशीमठ के वन क्षेत्र अधिकारी गौरव नेगी की पहल पर इस बर्ड वाचिंग साईट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि जोशीमठ में खासकर युवाओं और स्कूली बच्चों में प्रकृति पर्यटन और ईको टूरिज्म की इस विधा बर्ड वाचिंग के प्रति जिज्ञासा पैदा हो। भारतीय वन्य जीव संस्थान के विशेष मार्ग दर्शन में जोशीमठ क्षेत्र में पाई जाने वाली पंछियों के साथसाथ विंटर विजिटर और गीष्मकालीन आंगतुक पक्षियों की प्रजातियों का डाटा तैयार कर रहे पक्षी प्रेमी और ईको टूरिज्म एक्सपर्ट संजय कुंवर बताते हैं कि वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क के रेंज ऑफिसर चेतना काण्डपाल के मार्ग दर्शन में इस पक्षी दर्शन साईट इंद्रा प्वाइंट में वो लगातार नेचर वॉक और बर्डिंग के लिए जा रहे हैं। नगर के मध्य में ये बेहद ही खूबसूरत लोकेशन वाला पक्षी दर्शन साईट है,जहां आजकल बड़ी आसानी से हिमालयन ब्लू टेल,बड़ा बसंता,बार टेल्ड ट्री क्रेपर, रेड हेडेड बुल फिंच, एश ड्रोंगो, वेरीगेटेड लाफिंग थ्रश,वाइट ब्राऊड श्राइक बैबलर, हिमालयन वुड पैकर,स्कारलेट मिनीवेट,ग्रे ट्री पाई,ग्रीन बैक टिट,हिमालयन बुलबुल, ह्यूम्स बोरब्लर,ग्रे हूडेड बोरब्लार, चेस्टनट क्राउन लाफिंग थ्रश,रूफोस सिबिया, कॉमन फिंच, ब्लू विशलिंग थ्रश, रेड वेंटेड बुलबुल, हिमालयन बुलबुल, ब्लैक बुलबुल, अल्पाइन स्विफ्ट, ग्रे टिट, ब्लैक थ्रोटेड टिट,एशियन बर्रेड उल्लू, पैरिगन फलकन,स्पॉटेड नट क्रेकर,येलो बिल्ड ब्लू मैगपाई, ब्लैक हेडेड जे,स्पॉटेड डव, कलीज फेजन्ट सहित कई अन्य पक्षियों के दर्शन हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र के जाने माने पक्षी विशेषज्ञ राजेश बिष्ट के साथ भी उन्हे इस खूबसूरत बर्ड वाचिंग साईट में पक्षी अवलोकन करने का सुनहरा मौका मिला है, आने वाले दिनों में नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन अगर इस नेचर टूरिज्म साईट को पक्षी दर्शन के लिए और डेवलप करता है और स्थानीय स्तर पर युवाओं को बर्ड वाचिंग कैम्प के जरिए प्रकृति के नजदीक लाने की पहल के साथ-साथ पक्षी दर्शन को क्षेत्र में ईको टूरिज्म स्वरोजगार हेतु मोटीवेट करता है तो आने वाले दिनों में ज्योतिर्मठ नगर की ये नेचर टूरिज्म साईट बर्ड वाचरों और प्रकृति प्रेमियों से गुलजार हो सकती और स्थानीय युवाओं को होम टाउन के नजदीक “बर्ड वाचिंग”से स्वरोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा जरूरत है एक जागरूक पहल की।