जोशीमठ : भारी बारिश से खिरों का गांव पैदल मार्ग नदी में समाया, कई परिवार गांव में ही फंसे !

Team PahadRaftar

खिरों वैली :भारी बारिश से खीर गंगा उफान पर, पैदल मार्ग नदी में समाया खिरों गांव का संपर्क टूटा, कई परिवार गांव में ही फंसे !

संजय कुंवर लामबगड़, बदरीनाथ 

जोशीमठ के लाम बगड़ क्षेत्र की खिरों वैली में आज सुबह से जबरदस्त बारिश होने के चलते खीर गंगा उफान पर है, नदी के जल स्तर बढ़ने और नदी का प्रवाह रास्ते की तरफ डायवर्ट होने से लाम बगड़ से खिरों गांव जाने वाला पैदल मार्ग अब खीर गंगा के आगोश में समा गया है,एकमात्र पैदल मार्ग बहने से खिरों गांव का संपर्क सड़क मार्ग और देश दुनिया से पूरी तरह कट गया है। लामबगड़ क्षेत्र के इस गांव में अभी भी कई परिवार अपने मवेशियों के साथ रह रहे है, पैदल मार्ग बहने से आवाजाही हुई ठप,ग्रामीणों पर मंडराया संकट, वहीं स्थानीय निवासी सुखदेव चौहान ने बताया की देर रात से खिरों घाटी में मूसला धार बारिश होने से अलक नन्दा नदी और खीर गंगा के संगम के पास से खिरों गांव को जोडने वाला पैदल रास्ता अब नदी के बहाव में बह गया है, पानी के जल स्तर बढ़ने से नदी ने अपना रूट बदलते हुए पूरा पैदल रास्ता काट दिया है ऐसे में अपने मवेशियों के साथ गीष्मकालीन प्रवास खिरों गांव रहने वाले लाम बगड़ क्षेत्र के कई परिवार दूसरे छोर पर फंस गए हैं, करीब 100से ऊपर मवेशियों के अलावा अभी 15 से अधिक ग्रामीण भी गांव में ही कैद होकर रह गए हैं, गांव को सड़क मार्ग से जोडने वाला एकमात्र पैदल मार्ग खीर गंगा के तेज उफान में समा गया है। हालांकि खिरों गांव के लोगों को राहत पहुंचाने सहित संपर्क मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है, लेकिन लाम बगड़ खिरों वैली में हो रही मूसला धार बारिश ने खिरों गांव में फंसे ग्रामीणों को मुश्किल में डाल दिया है। लाम बगड़ क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द खिरों गांव में फंसे ग्रामीणों की सुध ली जाय और गांव तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाय ताकि वो लोग अपने परिजनों का हाल चाल जान सके और अपने मवेशियों की भी सुध ले सकें।

Next Post

ऊखीमठ : मद्महेश्वर यात्रा मार्ग मौर गंगा पर बना लकड़ी का पुल भू -कटाव होने से खतरे में!

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : द्वितीय केदार मद्महेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मौर गंगा पर बना लकड़ी के अस्थायी पुल के नीचे भू कटाव होने से पुल को खतरा बना हुआ है। भू- कटाव के कारण यदि लकड़ी का अस्थायी पुल मौर गंगा की तेज धाराओं में समा जाता […]

You May Like