जोशीमठ : रोपवे पुनर्निर्माण को लेकर जल्द तैयार होगी डीपीआर : अनिल बलूनी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : सांसद अनिल बलूनी ने सीमांत क्षेत्र का भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं, औली रोपवे पुनर्निर्माण को लेकर जल्द डीपीआर तैयार करने की बात कही।

गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी इन दिनों जनपद चमोली के भ्रमण पर है,आज बुधवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सीमांत धौली गंगा घाटी के वाइब्रेंट विलेजों के साथ-साथ शीतकालीन पर्यटन स्थली औली का भी भ्रमण कर यहां की पर्यटन अवस्थापन सुविधाओ सहित भू-धंसाव आपदा के चलते बंद पड़े जोशीमठ औली रोपवे के भू-धंसाव से प्रभावित टावरों की वर्तमान स्थिति का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए शीघ्र ही औली रोपवे की दशा और दिशा सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर केंद्र सरकार की मदद से कार्य कराए जाने की बात कही है, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने और क्या कुछ कहा आइए सुनते हैं।

Next Post

पीपलकोटी : वॉलीबॉल में गोपेश्वर ने देहरादून को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

पीपलकोटी : बंड विकास मेले में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोपेश्वर की टीम ने रोमांचित मैच में देहरादून की टीम को 29-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा सैट में देहरादून और उधम सिंह नगर के बीच सेमीफाइनल के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है।

You May Like