
संजय कुंवर
जोशीमठ : सांसद अनिल बलूनी ने सीमांत क्षेत्र का भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं, औली रोपवे पुनर्निर्माण को लेकर जल्द डीपीआर तैयार करने की बात कही।
Video Player
00:00
00:00
गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी इन दिनों जनपद चमोली के भ्रमण पर है,आज बुधवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सीमांत धौली गंगा घाटी के वाइब्रेंट विलेजों के साथ-साथ शीतकालीन पर्यटन स्थली औली का भी भ्रमण कर यहां की पर्यटन अवस्थापन सुविधाओ सहित भू-धंसाव आपदा के चलते बंद पड़े जोशीमठ औली रोपवे के भू-धंसाव से प्रभावित टावरों की वर्तमान स्थिति का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए शीघ्र ही औली रोपवे की दशा और दिशा सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर केंद्र सरकार की मदद से कार्य कराए जाने की बात कही है, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने और क्या कुछ कहा आइए सुनते हैं।