जोशीमठ : अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर हुए टीटी प्रतियोगिता में दीया और शार्दुल नेगी ने जीता गोल्ड मेडल

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : अंतराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर टीटी ट्रैनिंग सेंटर में हुए खेल प्रतियोगिताओं में दीया और शार्दुल ने जीता गोल्ड मेडल

संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ

रविवार को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग जनपद चमोली के सौजन्य से सीमांत पहाड़ी क्षेत्र ज्योर्तिमठ में खेलों को बढ़ावा देने और ज्योर्तिमठ के टीटी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतू ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण केंद्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित टीटी खेल हॉल में टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ज्योर्तिमठ के अलावा आस पास के गांवों से भी टीटी खिलाड़ी बच्चों विद्यार्थीयों ने भी काफी संख्या में प्रतिभाग किया। ज्योर्तिमठ ग्रामीण क्षेत्र के कई खिलाड़ी ज्योर्तिमठ खेल प्रशिक्षण केंद्र में भी टीटी खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और आज ज्योर्तिमठ में हुई इस टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के अंडर 13 ,15, 17 और पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले गए जिसके खेल परिणाम इस प्रकार से रहे – अंडर 13 बालिका आयु वर्ग में प्रथम स्थान काव्या MG inter College jyotirmath, द्वितीय स्थान जोया पंवार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज SVM ज्योर्तिमठ
बालक अंडर 13 आयु वर्ग प्रथम स्थान आयुष राणा ग्राम रैनी, केंद्रीय विद्यालय ज्योर्तिमठ, द्वितीय स्थान सक्षम सेमवाल, केंद्रीय विद्यालय ज्योर्तिमठ
बालिका अंडर 15 आयु वर्ग में अदिति नेगी ग्राम रिंगी svm विद्यालय प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान आकांक्षा पांडे svm jyotirmath

बालक अंडर 15 आयु वर्ग

प्रथम स्थान सिद्धार्थ नेगी svm jyotirmath,
और द्वितीय स्थान तनिष्क रावत केंद्रीय विद्यालय ज्योर्तिमठ द्वारा प्राप्त किया गया। इसी प्रकार अंडर 17 आयु वर्ग बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका नेगी ग्राम किमाना svm jyotirmath और द्वितीय स्थान खुशी नेगी ग्राम रिंगी ज्योर्तिमठ ने प्राप्त किया इसी प्रकार बालक अंडर 17 आयु वर्ग में प्रियांशु नेगी svm jyotirmath और केशव चौहान ग्राम कलगोठ ने जीता
खेल विभाग जनपद चमोली के सौजन्य अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुई इस टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के भी मुकाबले हुए जिसमें इस वर्ष की जिला महिला चैंपियन खिलाड़ी दीया सैनी ने भी प्रतिभाग किया और आज की टीटी खेल प्रतियोगिता में भी फाइनल मुकाबले में विभूति चौहान को पराजित कर अपना महिला चैंपियन का खिताब बरकरार रखा विभूति चौहान को सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में शार्दुल नेगी ने आयुष्मान शाह को फाइनल मुकाबले में पराजित कर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता और आयुष्मान शाह को सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ। आज शाम प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय भुवन चंद्र उनियाल जी पूर्व धर्माधिकारी बद्रीनाथ धाम और शंभू प्रसाद चमोला , प्रिंसिपल svm jyotirmath द्वारा सभी विजेता प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों को पुरुस्कार प्रदान करते हुए आगामी खेल प्रतियोगिता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। मंच संचालन युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक भगत राणा द्वारा किया गया और मुख्य निर्णायक टीटी खेल प्रशिक्षक ज्योर्तिमठ विजय कुमार और सभी प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों के अभिभावक गण भी मौजूद रहे। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रश्मि बिष्ट ने भी गोपेश्वर से अपनी शुभकामनाएं सभी प्रतिभागी विजेता टीटी खिलाड़ियों को दी और आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में ज्योर्तिमठ और जनपद चमोली के नेशनल टीटी खिलाड़ी समस्त देश में अपने जनपद चमोली का नाम रोशन करेंगे ।

Next Post

गौचर : वन विभाग ने नहीं ली सुध तो ग्रामीणों ने बुझाई आग !

विगत तीन दिनों से धू-धू कर जल रहे ग्वाड़ कपीरी के जंगल! वन विभाग ने नहीं ली सुध तो ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से बुझाई आग  केएस असवाल  गौचर : विगत शुक्रवार को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा ग्वाड़ कपीरी के जंगल में आग लगा दी गई जिससे बाज़ ,बुरांश काफल […]

You May Like