जोशीमठ : आपदा प्रभावितों ने निकाला नगर में मशाल जुलूस

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : सर्द मौसम और बारिश की फुहारों के बीच भू धंसाव आपदा प्रभावितों ने निकाला नगर में मशाल जुलूस

सर्द मौसम और बारिश की फुहारों के बीच जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत आज सांय नगर के भू धंसाव आपदा प्रभावित लोगों ने एकजुट होकर बदरीनाथ स्टैंड से लेकर मारवाड़ी चौक तक मशाल जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावितों के पुनर्वास और विस्थापन में हो रही देरी सहित गैरसैण/भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र और कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के प्रभावितों के मुद्दों पर अनदेखी के चलते मशाल जूलूस के जरिए अपना आक्रोश व्यक्त किया। अंधेड़ भरी बर्फीली हवाओं के बीच जोशीमठ संघर्ष समिति के कमल रतूड़ी की अगुवाई में जोशीमठ बाजार की सड़कों पर उतरे आपदा प्रभावित लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा विस्थापन व पुनर्वास को लेकर हो रही देरी के चलते ये मशाल जुलूस और आंदोलन किया जा रहा है। साथ ही विधानसभा सत्र में जोशीमठ आपदा प्रभावितों की अनदेखी की जा रही है जिसको लेकर प्रभावितों में काफी आक्रोश है।

Next Post

उत्तराखंड में जंगल की आग बनी बड़ी चुनौती

उत्तराखंड में जंगल की आग बनी बड़ी चुनौती डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड में मार्च तकरीबन सूखा गुजरने की कगार पर है। करीब छह जिलों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है। जबकि, अन्य में भी न के बराबर बारिश हुई। इस बीच तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी […]

You May Like