जोशीमठ : आपदा प्रभावितों ने निकाला सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस, लगाया वादाखिलाफी का आरोप

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ से बड़ी खबर

जोशीमठ नगर में आज देर सांय एकबार फिर भूधंसाव आपदा प्रभावितों ने जोशीमठ संघर्ष समिति के बैनर तले अतुल सती की अगुवाई में सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जोरदार मशाल जुलूस निकाल कर अपना आक्रोश जाहिर किया।

 

जोशीमठ संघर्ष समिति द्वारा विगत 107 दिन के धरने प्रदर्शन आंदोलन के बाद सूबे के मुख्यमंत्री धामी के 8 अप्रैल के 11सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति और आश्वासन के बाद जोशीमठ तहसील में चल र रहा धरना स्थगित हो गया था। लेकिन आज 20 दिन का समय बीतने पर भी सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए कोई जमीनी कार्य 11 सूत्रीय मांगों पर नहीं हुआ। जिसको लेकर फिर से आपदा प्रभावितों ने सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है।जोशीमठ भूधंसाव आपदा प्रभावितों ने आज स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 11 मई को देर सांय जोशीमठ टीसीपी बाजार से मारवाड़ी चौक तक एक विशाल मशाल जलूस रैली निकाल कर सरकार को पुनः चेताते हुए अग्रिम चेतावानी दी है।

Next Post

गौचर : बीना स्मृति पर्यावरण संरक्षण मेले का रजनी भंडारी ने किया शुभारंभ, मेले को पांच लाख की घोषणा

केएस असवाल गौचर : बीना स्मृति पर्यावरण संवर्धन एवं विकास मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी,अति विशिष्ट अतिथि बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी व कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं गौचर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी ने स्व. बीना बिष्ट […]

You May Like