जोशीमठ : आपदा प्रभावितों ने चक्काजाम कर फूंका सरकार का पुतला, लिखित आश्वासन पर माने

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : भू-धंसाव प्रभावितों ने अपनी मांगों को लेकर जोशीमठ में चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना – प्रदर्शन के साथ सरकार का पुतला दहन किया गया। जिससे तीर्थयात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं अपर जिलाधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद प्रभावितों द्वारा चक्काजाम खोला गया और मांगों पर अमल न होने पर एक माह बाद फिर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

शुक्रवार को अपने पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिर्मठ भू-धंसाव प्रभावित मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर जोशीमठ भूघंसाव प्रभावितों ने 9 बजे से चक्काजाम शुरू कर दिया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रभावितों ने तख्ती पर लिखकर सरकार को सचेत किया गया। इसी बीच आपदा प्रभावितों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद का पुतला दहन किया गया। प्रभावितों का आरोप है कि  21 माह गुजर जाने के बाद भी सरकार और प्रशासन द्वारा यहां के लोगों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते लोगों को आज ये कदम उठाने पड़े हैं। इस दौरान जोशीमठ बाजार भी पूरी तरह बंद रखा गया। आपदा प्रभावित अपनी मांगों को लेकर 3 घंटे तक हाइवे पर डटे रहे। जोशीमठ में चक्काजाम होने से बदरीनाथ एवं हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी, वहीं प्रशासन ने बदरीनाथ, पीपलकोटी, चमोली में तीर्थयात्रियों को रोका गया। बाद में अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश और एसडीएम जोशीमठ ने प्रभावितों को मनाया गया। कहा कि नगर के ट्रीटमेंट और स्थायी पुनर्वास के लिए शासन और प्रशासन स्तर पर कार्यवाही जारी है।  जोशीमठ नगर के स्थिरीकरण की डीपीआर शासन द्वारा आईआईटी रुड़की को भेजी गई है जहां से डीपीआर पास होने के बाद तुरंत ज्योतिर्मठ नगर के नीचे अलकनंदा नदी और धौली गंगा कर किनारे तटबंध के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। कहा कि जिलाधिकारी चमोली द्वारा शासन और प्रशासन स्तर पर जोशीमठ नगर के सुरक्षा कार्यों को लेकर जो भी निर्णय और प्रगति हुई होगी वो सब 25 अक्टूबर तक स्वयं जिलाधिकारी चमोली जोशीमठ पहुंच कर मूल, पुस्तैनी निवासियों के समक्ष रखेंगे। इसके अलावा मूल निवास स्वाभिमान संगठन के अन्य समस्त मांगों पर भी जिलाधिकारी चमोली द्वारा सकारात्मक परिणाम लेकर 1 माह बाद अक्टूबर माह में मूल, पुस्तैनी निवासियों के समक्ष सारी बातें रखी जायेगी इन सब बातों पर लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म किया गया। मूल निवास स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष भुवनचंद्र उनियाल का कहना है कि मूल निवासी लंबे समय से जोशीमठ नगर में सुरक्षा कार्य, पुस्तैनी भवनों का मुआवजा, आपदा प्रभावितों को सहायता समेत अनेक मुद्दों पर सरकार को पत्राचार कर रही है मुलाकात कर रही है लेकिन सरकार जोशीमठ को लेकर कोई भी कार्य धरातल पर आज तक नहीं कर पाई है जिसके बाद आज लोग चक्काजाम करने के लिए मजबूर है।

पूर्व सभासद समीर डिमरी का कहना है कि जोशीमठ के लोगों को विस्थापन नहीं चाहिए यहां के मूल निवासियों की सबसे पहली मांग है कि जोशीमठ नगर में सुरक्षात्मक कार्य शुरू किए जाए, कहा कि आज प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया है कि 1 माह में नगर में सुरक्षा के कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 1 माह के बाद भी सुरक्षा के कार्य जमीन पर नहीं उतरते हैं तो 25 अक्टूबर के बाद जोशीमठ के मूल, पुस्तैनी निवासी आज से भी दोगुनी संख्या में एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष चंडीप्रसाद बहुगुणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भगवती प्रसाद कपरूवाण, समीर डिमरी, प्रकाश नेगी, अमित सती, प्रवेश डिमरी, हरेंद्र राणा, सौरभ राणा, शुभम रावत, देवेश्वरी शाह, आरती उनियाल समेत कई उपस्थित रहे।

Next Post

औली : विश्व पर्यटन दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

औली : विश्व पर्यटन दिवस पर औली में नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान संजय कुंवर औली : स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत स्वभाव स्वच्छता – स्वच्छता संस्कार” कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली […]

You May Like