जोशीमठ : स्यूंण सोमेश्वर महादेव की देवरा यात्रा ने आज सुनील, डांडो गांव में भक्तों को दिया आशीर्वाद, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : स्यूंण सोमेश्वर महादेव की देवरा यात्रा पैनखंडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीष दे रही है, वहीं सोमेश्वर महादेव के भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जा रहा है।

दशोली ब्लॉक के दूरस्थ गांव स्यूंण सोमेश्वर महादेव 25 वर्षों बाद छह माह के भ्रमण पर निकली है, इस दौरान सोमेश्वर महादेव द्वारा नागपुर पट्टी के दर्जनों गांवों के साथ चतुर्थ केदार रूद्रनाथ, पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव, बदरीनाथ, जोशीमठ नरसिंह मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया । आजकल स्यूंण सोमेश्वर महादेव जोशीमठ पैनखंडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों व ध्याणिंयों को आशीर्वाद दे रही है। अपने भ्रमण के दौरान आज सोमेश्वर महादेव ने सुनील, पुनागेर, डांडो गांव में दर्शन देते हुए अर्घ्य पूजा ग्रहण किया और इस दौरान ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम के लिए रविग्राम पहुंची। डांडो गांव के नंदा देवी मंदिर पहुंचने पर मां नंदा भगवती से भी भेंट की।

 

Next Post

पीपलकोटी : मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज फेडरेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय किरूली में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

पीपलकोटी : मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज फेडरेशन द्वारा बंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किरूली में गुरु पर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगित आयोजित की गई। प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम के आयोजकों ने 30 स्कूली बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. आगाज के कार्यक्रम संयोजक जयदीप किशोर […]

You May Like