जोशीमठ : पांडुकेश्वर में भगवान कुबेर का देवरा महोत्सव का आगाज

Team PahadRaftar

पांडुकेश्वर : यक्ष राज भगवान कुबेर जी का देवरा महोत्सव का हुआ आगाज, पांडु नगरी में आज देव उत्सव का माहौल

संजय कुंवर,पांडुकेश्वर/जोशीमठ

बदरीनाथ धाम की यात्रा का एक अहम पड़ाव और पांडु नगरी के नाम से प्रसिद्ध जोशीमठ क्षेत्र की आध्यात्मिक नगरी पांडुकेश्वर में आज कुबेर देवरा महोत्सव का आगाज हो गया है। सात दिवसीय इस देव उत्सव में श्री मद भागवत कथा के रसपान के साथ कुबेर देवता का महा अभिषेक पूजा और पारंपरिक देव लोक गीतों और दांकुड़ी चोफला भजन संध्या का भी सातों दिन तक आयोजन होगा।

इस दौरान बसंत पंचमी के दिन विशेष गाडू घड़ा उत्सव का आयोजन होना है। कुबेर देवरा समिति पांडुकेश्वर के द्वारा अयोजित इस देव उत्सव के पहले दिन सेना के बैंड और ढोल दमांऊ की मधुर धुनों के बीच भगवान कुबेर के भजनों के साथ बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी और कुबेर देवरा उत्सव में हो रहे भागवत कथा के व्यास जी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल को पालकी में बिठा कर आदर पूर्वक कुबेर चौक तक लाया गया। जिसके पश्चात पांडुकेश्वर गांव की महिलाओं द्वारा पारंपरिक लोक भेष – भूषा के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली।

आज पांडु नगरी में बड़ा ही देव उत्सव सा माहौल है और हो भी क्यूं ना आज पांडुकेश्वर गांव के आराध्य देवताओं में से एक भगवान बदरी विशाल जी के खजांची श्री कुबेर भगवान जी का आज से देवरा उत्सव शुरू हो चला है। पांडुकेश्वर में घर – घर में उत्सव और त्योहार मनाया जा रहा है। कुबेर चौक में भगवान श्री कुबेर जी के मंदिर को भव्य रूप से सुसज्जित किया गया है,सैकड़ों लोगों की आवाजाही से आज कुबेर चौक भी गुलजार हो चला है।

Next Post

औली पर्यटकों से हुआ गुलजार, उत्तराखंड एल्पाइन स्कीइंग टीम से जल्द जुड़ेंगे विदेशी टेक्निकल कोच

विंटर डेस्टिनेशन औली पर्यटकों से गुलजार, उत्तराखंड एल्पाइन स्कीइंग टीम से जल्द जुड़ेंगे विदेशी टेक्निकल कोच संजय कुंवर  औली : सूबे की सबसे खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन और हिम क्रीडा स्थली औली इन दिनों अपने शबाब पर है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद अब शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में बर्फ की सफेद […]

You May Like