रिपोर्ट रघुबीर नेगी
केवट ने प्रभु श्रीराम सीता लक्ष्मण को नदी पार करवाई
जोशीमठ विकास खंड का सूदूरवर्ती अंचलों में बसा सनवैली का कलगोठ गांव में वंशीनारायण रामलीला मंडली द्वारा श्रीराम लीला का 19 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद आयोजन हो रहा है।
रामलीला महायज्ञ के पंचम दिवस में केवट ने भगवान श्रीराम सीता लक्ष्मण के चरण रज धोकर अपनी नाव में बिठाकर गंगा पार करवाई।
अब जा सुमंत घर जा अब क्या है साथ मेरा
भाई भरत से कहना प्रजा को सुख से रखना ।
सुमंत को समझा बुझाकर वापस अयोध्या भेज दिया दुःखी होकर सुमंत न चाहते हुए भी अयोध्या लौट आए। मंत्री सुमंत को अकेला देखकर महाराज दशरथ ने राम लखन सीता के बारे में पूछा, दुःखी सुमंत ने भगवान राम लखन सीता के 14 वर्षों के लिए वन जाने का समाचार सुना दिया।भगवान राम के वियोग में व्याकुल महाराज दशरथ ने प्राण त्याग दिए। राम की भूमिका सुरजीत सिंह, लखन अमित सिंह,केवट दिलवर सिंह, दशरथ देवेंद्र सिंह ने शानदार अभिनय किया।
पंचम दिवस की रामलीला महायज्ञ में मुख्य अतिथि हरीश परमार ब्लाक प्रमुख जोशीमठ, अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ, देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम, उजागर फर्स्वाण, अंकित डिमरी, हरीश नेगी, कन्हैया नेगी, भारत भूषण, वीरेंद्र पंवार, मनीष नेगी, श्री वंशीनारायण रामलीला मंडली अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, उपाध्यक्ष सहदेव रावत, ग्राम प्रधान कलगोठ बीरा देवी समेत सैकड़ों भक्त उपस्थिति थे। कड़ाके की ठंड के बाद भी लोग देर रात तक श्रीराम लीला का आनंद ले रहे हैं।