जोशीमठ : कड़ाके की ठंड के बावजूद सीमांत कलगोठ गांव में रामलीला में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

केवट ने प्रभु श्रीराम सीता लक्ष्मण को नदी पार करवाई

जोशीमठ विकास खंड का सूदूरवर्ती अंचलों में बसा सनवैली का कलगोठ गांव में वंशीनारायण रामलीला मंडली द्वारा श्रीराम लीला का 19 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद आयोजन हो रहा है।

रामलीला महायज्ञ के पंचम दिवस में केवट ने भगवान श्रीराम सीता लक्ष्मण के चरण रज धोकर अपनी नाव में बिठाकर गंगा पार करवाई।

अब जा सुमंत घर जा अब क्या है साथ मेरा
भाई भरत से कहना प्रजा को सुख से रखना ।

सुमंत को समझा बुझाकर वापस अयोध्या भेज दिया दुःखी होकर सुमंत न चाहते हुए भी अयोध्या लौट आए। मंत्री सुमंत को अकेला देखकर महाराज दशरथ ने राम लखन सीता के बारे में पूछा, दुःखी सुमंत ने भगवान राम लखन सीता के 14 वर्षों के लिए वन जाने का समाचार सुना दिया।भगवान राम के वियोग में व्याकुल महाराज दशरथ ने प्राण त्याग दिए। राम की भूमिका सुरजीत सिंह, लखन अमित सिंह,केवट दिलवर सिंह, दशरथ देवेंद्र सिंह ने शानदार अभिनय किया।

पंचम दिवस की रामलीला महायज्ञ में मुख्य अतिथि हरीश परमार ब्लाक प्रमुख जोशीमठ, अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ, देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम, उजागर फर्स्वाण, अंकित डिमरी, हरीश नेगी, कन्हैया नेगी, भारत भूषण, वीरेंद्र पंवार, मनीष नेगी, श्री वंशीनारायण रामलीला मंडली अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, उपाध्यक्ष सहदेव रावत, ग्राम प्रधान कलगोठ बीरा देवी समेत सैकड़ों भक्त उपस्थिति थे। कड़ाके की ठंड के बाद भी लोग देर रात तक श्रीराम लीला का आनंद ले रहे हैं।

Next Post

चमोली : औषधीय गुणों से भरपूर लोध असाध्य रोगों के लिए रामबाण औषधि

जेपी मैठाणी चमोली : लोध – लोध्र – लोधरा हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में उगने वाली बहुवर्षीय, बहुउपयोगी और बहुमूल्य आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के महत्व की वृक्ष प्रजाति है। लोध की छाल से 50 से अधिक प्रकार के आसव अर्क, चूरन, क्रीम आदि बनाई जाती हैं। मनुष्य के अलावा पशुओं […]

You May Like