जोशीमठ : पीएम फसल बीमा योजना के लिए खतौनी लेने तहसील में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

Team PahadRaftar

जोशीमठ : पीएम फसल बीमा योजना के लिए खतोनी लेने तहसील में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़,अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

संजय कुंवर, जोशीमठ

सीमांत प्रखंड जोशीमठ के जागरुक किसान इन दिनों पुनर्गठित बेमौसम आधारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल का बीमा करा रहे हैं। जिसमें किसान सेब, आडू,कीवी,संतरे सहित अन्य बेशकीमती फसलों का बीमा सीएसएस सेंटरों के माध्यम से हो रहा है, लेकिन महज 3दिनों के समय में क़रीब 60 ग्राम सभा के ग्रामीणों को अपनी फसल का बीमा करने जोशीमठ आना पड़ रहा है। जिसके चलते अब किसान पीएम फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि को 31दिसंबर से आगे बढ़ाकर 7 जनवरी 2024 कराने की मांग कर रहे हैं । वहीं तहसील जोशीमठ में खतौनी की नकल निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि सम्बन्धित विभाग के कर्मियों द्वारा खतौनी लेने आए सैकड़ों किसानों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। नगर में इंटर नेट सेवा और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा किया जानें वाला फसल बीमा की साइट धीमी चलने के कारण किसानों को काफी दिक्कत आ रही है,आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह तहसील जोशीमठ में काउंटर संख्या 8 में क्षेत्र के उन्नतशील किसानों की लम्बी कतार लगी हुईं हैं।

दरअसल ये सब ग्रामीण जोशीमठ ब्लाक के दूरस्थ गांवों से तहसील में अपनी भूमि की खसरा खतौनी निकालने के लिए सुबह से पंक्तियों में खड़े है, बड़ी बात ये है की अब पीएम फसल बीमा योजना के महज 1दिन का समय और शेष है, ऐसे में किसान बहुत परेशान नजर आ रहे है, 27दिसंबर को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा बीमा पोर्टल एक्टिव किया गया है। जिसके बाद किसानों को सिर्फ 3दिन ही मिल सके है अपने दस्तावेजों को इकट्ठा कराने में साथ ही नेटवर्क सर्वर धीमे चलने से पीएम फसल बीमा योजना की साइट सहित अन्य कार्य धीमी गति से चल रहे लिहाजा किसानों की मांग है कि किसान हित में पीएम फसल बीमा योजना की डेट 7जनवरी तक आगे बढ़ाने की मांग सीमांत के काश्तकारों ने केंद्र सरकार से की है ताकि समय पर क्षेत्र के सभी किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके।

Next Post

ऊखीमठ : जलवायु परिवर्तन के चलते रबी की फसल चौपट, पर्यावरणविद चिंतित

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : दिसम्बर माह गुजर जाने के बाद भी हिमालयी भू-भाग बर्फ विहीन होने से पर्यावरणविद खासे चिन्तित हैं। निचले क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बारिश न होने से काश्तकारों की रबी की फसल चौपट होने की कगार पर है तथा काश्तकारों को भविष्य की चिन्ता सताने लगी […]

You May Like