जोशीमठ : उर्गमघाटी में आयोजित बगडवाल नृत्य में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुवीर सिंह नेगी उर्गमघाटी

जुलाई को सम्पन्न होगा बगडवाल नृत्य उर्गमघाटी में

 

तेरा खातिर छोडि स्याळी बांकी बगूड़ी
बांकी बगूड़ी छोड़े राणियों कि दगूड़ी
छतीस कुटुंब छोड़े बतीस परिवार
दिन को खाणो छोड़ी रात की सेणी
तेरी माया न स्याली जिकुड़ी लपेटी
कोरी कोरी खांदो तेरी माया को मुंडारो
जिकुड़ी को ल्वे पिलैक अपणी
परोसणो छौं तेरी माया की डाळी

डाळीयूँ मा तेरा फूल फुलला
झपन्याळी होली बुरांस डाळी
ऋतू बोडि औली दाईं जसो फेरो
पर तेरी मेरी भेंट स्याळी
कु जाणी होंदी कि नी होंदी ?

जीजा स्याली के प्रेम प्रसंग की अमर गाथा पहाड़ के रग रग में समाई हुयी है आज भी पहाड़ में जीतू बगडवाल स्याई भरणा की गाथा आज भी लोकगाथा में जीवंत हो जाती है।

भगवान घंटाकर्ण के आदेशानुसार मेला कमेटी उर्गम घाटी 6 वर्षों के अन्तराल के बाद पौराणिक संस्कृति बगडवाल नृत्य का आयोजन हो रहा है जो आगामी पहली जुलाई 2024 को सम्पन होगा.

Oplus_0

हिमालय के आंचल में सुदूरवर्ती क्षेत्र उर्गम घाटी जहां विराजमान हैं श्री घंटाकर्ण भूमिक्षेत्र की नगरी जहां तप करते हैं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं पंचबद्री में ध्यान बदरी भक्तों को बारह माह देते दर्शन। वर्षा के लिए घंटाकर्ण महाराज की आज्ञा पर हो रहा है बगडवाल नृत्य जो 11 दिवसीय 1 जुलाई 2024 रोपणी रोपाई के साथ सम्पन होगी।

 

कौन है जीतू बगडवाल

गमरी पट्टी के बगोड़ी गांव पर जीतू का आधिपत्य था।

अपनी तांबे की खानों के साथ उसका कारोबार तिब्बत तक फैला हुआ था।
एक बार जीतू अपनी बहिन जिसे स्थानीय भाषा में धियाण कहा जाता है सोबनी को लेने उसके ससुराल रैथल पहुंचता है।

बहाना बनाकर व अपनी स्याली प्रेमिका भरणा से मिलने का भी अवसर है, जो सोबनी की ननद है।

दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। जीतू बांसुरी भी बहुत सुंदर बजाता है। और एक दिन वह रैथल के जंगल में जाकर बांसुरी बजाने लगा। बांसुरी की मधुर संगीत पर आछरियां आकर्षित होती है वह जीतू को अपने साथ ले जाना चाहती हैं। तब जीतू उन्हें वचन देता है कि वह अपनी इच्छानुसार उनके साथ चलेगा। आखिरकार वह दिन भी आता है, जब जीतू को आछरियां के साथ जाना पड़ा।

जीतू के जाने के बाद उसके परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा। जीतू के भाई की हत्या हो जाती है। तब वह अदृश्य रूप में परिवार की मदद करता है। राजा जीतू की अदृश्य शक्ति को भांपकर ऐलान करता है कि आज से जीतू को पूरे गढ़वाल में देवता के रूप में पूजा जाता है। तब से लेकर आज तक जीतू की याद में पहाड़ के गाँवों में जीतू बगडवाल का मंचन किया जाता है।

हिमालय के आंचल में सुदूरवर्ती क्षेत्र उर्गम घाटी जहां विराजमान हैं श्री घंटाकर्ण भूमिक्षेत्र की नगरी जहां तप करते हैं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं पंचबद्री में ध्यान बदरी भक्तों को बारह माह देते दर्शन। वर्षा के लिए घंटाकर्ण महाराज की आज्ञा पर हो रहा है बगडवाल नृत्य जो 11 दिवसीय 1 जुलाई 2024 रोपणी रोपाई के साथ सम्पन होगी इस अवसर पर भूमि क्षेत्र पाल घंटाकर्ण पश्वा महावीर राणा लक्ष्मण सिंह नेगी पूर्व प्रधान राजेंद्र रावत अध्यक्ष कुंवर सिंह नेगी कुंवर सिंह चौहान गणिया दरमान सिंह नेगी प्रताप चौहान पुजारी नन्दा स्वनूल चन्द्रेश्वर चौहान पश्वा जीतू बगडवाल विष्णु ममंगाई राजेश्वरी देवी मनुला देवी हीरा सिंह चौहान ढोलवादक भक्ति गोपाल प्रेम दीपक कुंदन सिंह रावत गीता देवी सतेन्द्र प्रताप मेहरा पुष्कर सिह बदरी कमल नेगी विजया देवी आइशा ऋषभ कन्हैया नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली : डीएम ने ली स्प्रिंग एंड रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी की बैठ

डीएम ने ली स्प्रिंग एंड रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी की बैठ चमोली : प्राकृतिक जल स्रोत नौले-धारे और नदियों के जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण और कैच द रैन कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी […]

You May Like