जोशीमठ : कांग्रेसियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का फूंका पुतला, सीएम से की मंत्री को हटाने की मांग

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

ज्योतिर्मठ: मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल का विधानसभा में पहाड़ और पहाड़ियों का मुद्दा सीमांत में भी गरमाया, कांग्रेसियों ने पुतला फूंक कर की अग्रवाल के इस्तीफे की मांग।

सूबे के पहले सरहदी नगर ज्योतिर्मठ में भी विधान सभा में हुए मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के भाषण प्रकरण में पहाड़ और पहाड़ियों पर हुई टिप्पणी का उबाल आना शुरू हो गया है। जोशीमठ में एक जुट हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नटराज चौक पर एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाप जबरदस्त नारेबाजी के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया है।

दरअसल कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल पर विधानसभा में उत्तराखंड प्रदेश के निवासियों के लिए अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने नटराज चौराहे पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री से प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटाने की मांग की। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता नगर क्षेत्र जोशीमठ के नटराज चौराहे पर एकत्र हुए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश नेगी व महिला कांग्रेस नेत्री आरती उनियाल ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा में ऋषिकेश के विधायक व मंत्री अग्रवाल ने उत्तराखंड के नागरिक के लिए अपशब्द का प्रयोग किया है, उससे प्रदेश का हर नागरिक बेहद शर्मिंदा है और खुद को लज्जित महसूस कर रहा है। कहा कि मंत्री अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर होकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। भाजपा विधायक सत्ता की हनक में अपनी वाणी पर संयम भी खो चुके हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह सीएम से मांग करते हैं कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका।

Leave a Reply

Next Post

ऊखीमठ : छात्रों के दल ने किया कार्तिक स्वामी के दर्शन, चलाया स्वच्छता अभियान

ऊखीमठ : सरस्वती शिशु मन्दिर ऊखीमठ के पंचम कक्षा के 30 सदस्यीय छात्रों के दल ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत क्रौच पर्वत के शीर्ष पर विराजमान देव सेनापति कार्तिक स्वामी का भ्रमण कर वहां की धार्मिक महत्ता व प्राकृतिक सौन्दर्य से रूबरू हुए। साथ ही नौनिहालों ने स्कन्द नगरी से […]

You May Like