जोशीमठ : तहसील दिवस पर नहीं पहुंचे फरियादी, एक भी शिकायत नहीं हुई दर्ज

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ: तहसील दिवस में जन प्रतिनिधियों और फरियादियों की कुर्सियां रही खाली,नहीं हुई कोई शिकायत दर्ज

जोशीमठ ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जन प्रतिनिधियों और फरियादियों की अनुपस्थिति के चलते आज तहसील दिवस में एक भी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी, हालांकि बैठक में अधिकतर विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। बावजूद इसके ब्लॉक सभागार में अधिकतर कुर्सियां खाली नजर आई। बिना जन प्रतिनिधियों के आयोजित इस तहसील दिवस में महज औपचारिकता निभाते हुए एक घंटे में बैठक समाप्त हो गई। वहीं जनप्रतिनिधियों की माने तो जब तहसील दिवस से कोई समस्या का समाधान ही नहीं होना तो ऐसे बैठकों में आने का औचित्य ही क्या है। तहसील प्रशासन के सूत्रों की माने तो सीएम धामी की यात्रा पंजीकरण को लेकर हो रही महत्वपूर्ण वी०सी० के चलते तहसील से बैठक की अध्यक्षता के लिए आला अधिकारी नहीं पहुंच सके। जिसके चलते बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने की।

Next Post

नंदानगर : तहसील दिवस पर छाए रहे सड़क, शिक्षा, पेयजल व विद्युत के मुद्दे, कार्रवाई के निर्देश

नंदानगर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को नन्दानगर ब्लाक सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में दूर दराज से आए लोंगों ने 49 शिकायतें/समस्याएं दर्ज की। जिलाधिकारी ने बारीबारी से सभी शिकायतें सुनते हुए अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों […]

You May Like