जोशीमठ : चोटियों पर बर्फबारी और नगर क्षेत्र में बारिश से शीतलहर, बढ़ी ठिठुरन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ क्षेत्र में बारिश एवं बर्फबारी से जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त, शीतलहर व ठिठुरन बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़ों और अलाव का लिया सहारा। वहीं व्यापारी भी मानते हैं कि जोशीमठ के लिए बर्फबारी है जरूरी।

सीमांत जोशीमठ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद से हो रही लगातार झमाझम बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बावजूद लोग दैनिक कार्यों के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। वहीं बारिश बर्फबारी के बाद पूरे सीमांत क्षेत्र में शीतलहर व ठिठुरन बढ़ने से ठंड से बचाव के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लिया जा रहा है। दूसरी ओर भारी बारिश व बर्फबारी के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक नववर्ष के जश्न मनाने के लिए औली पहुंच रहे हैं।

बाजारों में ग्राहकों की धीमी आमद के कारण रौनक कम ही नजर आ रही है, बाबजूद इसके नगर के व्यापारियों का साफ कहना है कि मौसम के बदले मिजाज के चलते एक – दो दिन की मंदी होना लाजिमी है। लेकिन ये सब चलता रहेगा नगर क्षेत्र में बर्फबारी का होना अति आवश्यक है। लिहाजा बर्फबारी होने की व्यापारी भी दुआ कर रहे हैं की 31 दिसंबर से पहले जोशीमठ नगर में भू हिमपात हो और कारोबार बढ़े, फिलहाल नगर क्षेत्र जोशीमठ पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है, व्यापार सभा के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी का कहना है कि नगर क्षेत्र में बर्फबारी होने से ही मुख्य बाजार में भी पर्यटकों का रुख बढ़ेगा लिहाजा बर्फबारी होना सबसे जरूरी है।

Next Post

जोशीमठ : औली में भारी बर्फबारी जारी, 10 नम्बर टॉप से आगे जाने पर वन विभाग ने लगाई रोक, चेयर लिफ्ट में भी भीड़ थमी

औली में भारी बर्फबारी जारी, 10 नम्बर टॉप से आगे जाने पर वन विभाग ने लगाई रोक, चेयर लिफ्ट में भी भीड़ थमी संजय कुंवर औली विंटर डेस्टिनेशन औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और यलो अलर्ट का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है, सुबह से ही लगातार रुक – रुक कर […]

You May Like