जोशीमठ : सीएम ने भूधंसाव से प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज के पारदर्शी वितरण एवं पुनर्वास समिति की ली बैठक, लिए महत्वपूर्ण निर्णय – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज के पारदर्शी वितरण एवं पुनर्वास पैकेज की दर निर्धारित किए जाने हेतु गठित समिति के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के सुझावों पर बाजार दर तय की जा रही है। प्रभावित हितधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए जो भी बेहतर से बेहतर मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को मानसिक रूप से भी सबल बनाना है। सरकार की ओर से अधिकतम जो हो सकता है, वह किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी में औली में गेम्स होने हैं। कुछ महीने बाद चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। हमें यह भी देखना होगा की जोशीमठ लेकर गलत माहौल न बनाया जाए, ताकि स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित न हो। इसका हम सबको ध्यान में रखते हुए काम करना है।

Next Post

बड़ी खबर : भारी सुरक्षा के बीच जोशीमठ भूधंसाव प्रभावित असुरक्षित दो बहुमंजिला इमारतों का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू - संजय कुंवर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट 

संजय कुंवर, जोशीमठ जोशीमठ से बड़ी खबर जोशीमठ भू धंसाव प्रभावित असुरक्षित दो बहुमंजिला इमारतों को ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और केद्रीय तकनीकी वैज्ञानिक की देखरेख में हुआ भवन तोड़ने का कार्य शुरू। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर है मौजूद। […]

You May Like